[23/09, 4:37 pm] +91 78976 99756: *पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ किये जाने हेतु निम्नांकित निरीक्षक/उप निरीक्षक गण ना0पु0 को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर नियुक्त किया गया है।*
[23/09, 4:48 pm] +91 97939 75025: कानपुर ब्रेकिंग
मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नर्सिंगहोम
मरीजों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़
,
बिल्हौर, अरौल, खजूरी,उत्तरीपुरा में अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने
कुछ दिनों पूर्व उप जिलाधिकारी व सीएससी प्रभारी द्वारा भी मारे गए थे छापे उत्तरीपुरा में
बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मिले थे नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने
उप जिलाधिकारी ने नदिया रोड स्थित नर्सिंग होम को बंद करने के भी दिए थे निर्देश बिना रजिस्ट्रेशन और अप्रशिक्षित डॉक्टरो द्वारा संचालित मिला था नर्सिंग होम
कागजों तक ही सीमित रह गया आदेश अवैध रूप से संचालित हो रहा नर्सिंग होम आज भी नहीं हुई कोई भी कार्यवाही
महीने में दो बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मारा जाता छापा लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो
उत्तरीपुरा कस्बे में तीन दर्जन से अधिक संचालित हो रही झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान और नर्सिंग होम
बिल्हौर, खजूरी, अरौल , दलेलपुर, ककवन,मे झोलाछाप डॉक्टर का बोलबाला
उत्तरीपुरा में छापे के दौरान पूर्व में नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरो को जारी किए गए थे नोटिस लेकिन आज तक नहीं हुई कोई भी कार्रवाई कागजों तक सीमित कार्यवाही
स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से बिना डिग्री होल्डर व अनट्रेंड लोगों द्वारा चलाए जा रहे नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने
झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराकर काई बार जा चुकी है मरीजो की जान
[23/09, 5:12 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली
➡9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
➡24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे पीएम हरी झंडी दिखाएंगे
➡वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये 9 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
➡वंदे भारत ट्रेन 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी
➡उदयपुर- जयपुर रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
➡तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई रूट पर चलेगी वंदे भारत
➡हैदराबाद-बेंगलुरु रेल रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
➡विजयवाड़ा-चेन्नई रूट पर ‘रेनिगुंटा के रास्ते’ चलेगी
➡पटना-हावड़ा रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
➡कासरगोड-तिरुवनंतपुरम रेल रूट पर चलेगी वंदे भारत
➡राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्स.
➡रांची-हावड़ा रेल रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
➡जामनगर-अहमदाबाद रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
➡राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के लिए वंदे भारत
➡कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल के लिए वंदे भारत
➡ओडिशा, झारखंड,गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.
[23/09, 5:12 pm] Monu shivrajpur: वाराणसी
➡वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान
➡काशी का सम्मान नई ऊंचाइयों को छू रहा-पीएम
➡जी-20 का सफल होना महादेव का आशीर्वाद है-पीएम
➡काशी विकास के नए आयाम गढ़ रही है-पीएम
➡काशी चमक रही है- पीएम मोदी
➡दुनिया के लिए काशी दर्शन का नया केन्द्र बना-पीएम
➡काशी को देश की सांस्कृतिक राजधानी का गौरव मिला
➡सारे स्वर महादेव के डमरू से उत्पन्न हुए-पीएम.
More Stories
मथुरा 5/8/2025* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार*
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*