August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर23सितम्बर23*(बिल्हौर) 11 हजार बोल्टेज टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आई बालिका झुलसी

कानपुर23सितम्बर23*(बिल्हौर) 11 हजार बोल्टेज टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आई बालिका झुलसी

कानपुर23सितम्बर23*(बिल्हौर) 11 हजार बोल्टेज टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आई बालिका झुलस

*दोनो बहने प्राथमिक विद्यालय पढ़ने के लिए जा रही थी तभी दीपिका चपेट में आई*

*मोनू कुशवाहा की रिपोर्ट*

बिल्हौर (शिवराजपुर) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते समय (11 हजार) बोल्टेज के टूटे पड़े बिजली तार की चपेट में आने से बालिका के दोनो हाथ पैर झुलस गए राहगीरों व किसानों की मदद से शिवराजपुर सीएचसी पहुंचाया गया था जहा उसका उपचार किया गया किंतु स्वजन कानपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को लेकर पहुंचे थे जहा उसका उपचार शुरू है।डॉक्टर के अनुसार बालिका का शरीर आधे से ज्यादा झुलस चुका है ग्रामीणों का आरोप है की बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण हादसा हुआ है
इसेपुर गांव निवासी दीपिका पुत्री रमाकांत (11) वर्ष कक्षा 6 की छात्रा है शनिवार की सुबह घर से एक साथ दोनो बहने दीपिका और प्रीति गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी गांव के बाहर से निकली (11 हजार) हाई टेंसन लाईन का तार टूटकर झाड़ियों के बीच पड़ा था हरे झाड़ियों की टहनियों के छूते ही बालिका दीपिका करेंट की चपेट में आ गई ।करेंट के लगते ही बालिका के दोनो हाथ पैर झुलस गए आस पास खेतो मे काम कर रहे किसान और राहगीरों ने जैसे तैसे करेंट की चपेट से छुटाया था बालिका को शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे थे डॉक्टरों ने उपचार करना शुरु कर हालत में सुधार पाया था परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को लेकर पहुंचे है कई घंटे बाद बिजली सप्लाई बंद करी गई थी

*बालिका के पिता का बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप*

 

बालिका के पिता रमाकांत ने बताया बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण आज बड़ा हादसा हुआ है लेकिन विभाग के अधिकारी इसके बावजूद सचेत नहीं हुए है बड़ा हादसा होने के कारण भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी बालिका और परिवार जन का हाल चाल लेने नही पहुंचा था जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं पिता ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग करी है उन्होंने बताया की कई बार तार हटाने को लेकर शिकायत की गई लेकिन शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसके कारण हादसा हुआ है

Taza Khabar