कानपुर23फरवरी*दुकान की छत काटकर सुनार की दुकान से लाखो रुपए का माल पार
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाने के चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी दुकान में जांच पड़ताल करती पुलिस*
बिल्हौर (शिवराजपुर) थाने के चंद कदमों की दूरी पर सुनार और परचून की दुकान से चोरों ने चाट की तीन काटकर लाखो रुपए का माल पर कर दिया।
गुरुवार को थाने के चंद कदमों की दूरी पर वार्ड नं 10 निवासी विनोद कुमार की श्री गिरिराज ज्वैलर्स ने नाम से सुनार की शॉप है।साथ ही परचून की दुकान भी है देर रात दुकान की पेड़ के सहारे चढ़े चोरों ने छत पर लगी टीन सेट काटकर लाखो रुपए का माल पार कर दिया।विनोद जब सुबह रोजाना की तरह दुकान खोलने पहुंचे थे दुकान खोलते ही दोनो दुकानों की छत पर लगी टीन सेट कटी थी।विनोद ने पुलिस को सूचना दी थी मौके पर पहुंची पुलसी ने जांच पड़ताल कर आस पास दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार कर चोरों की तलास में जुट गई थी।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की विनोद कुमार की सुनार और परचून की दुकान में चोरी हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक खड़ा दिखाई दे रहा रहा था फुटेज निकालकर तलास की जा रही है।विनोद की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*