May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर23दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की खास खबरें

कानपुर23दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की खास खबरें

[23/12, 9:16 am] Monu shivrajpur: हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
[23/12, 9:17 am] Monu shivrajpur: देहरादून- उत्तराखंड के IPS अधिकारियों का प्रमोशन, उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों की डीपीसी सम्पन्न हुई, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी सम्पन्न हुई, सभी पदोन्नति 01 जनवरी 2024 से लागू होंगी.

#Dehradun
[23/12, 9:17 am] Monu shivrajpur: नोएडा

➡व्यापारी ने नायब तहसीलदार, दारोगा पर लगाया आरोप

➡एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का लगाया आरोप

➡नायब और दारोगा ने व्यापारी से करी थी पार्टनरशिप

➡मुनाफा हड़प लिया दरोगा और नायब तहसीलदार ने

➡विरोध करने पर मांगी रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

➡नायब तहसीलदार सचिन,दरोगा रोबिन समेत 5 पर FIR दर्ज

➡व्यापारी ने सेक्टर 113 थाने में दर्ज कराई FIR.

#Noida
[23/12, 9:17 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡एक्सप्रेसवे पर होगी इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की व्यवस्था

➡10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज हो सकेंगे वाहन

➡पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे पर व्यवस्था

➡चार्जिंग का जिम्मा अडानी टोटल एनर्जी इमोबिलिटी कंपनी को मिला

➡पीपीपी मॉडल पर पेपर फास्ट ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी

➡एक्सप्रेसवे पर हर 100 किलोमीटर पर उपलब्ध होंगे चार्जिंग स्टेशन.

#Lucknow
[23/12, 9:18 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡चोरी की एसयूवी से हो रही थी बिहार में शराब तस्करी

➡सीवान में एसयूवी पकड़ी गई, पीजीआई से चोरी की थी एसयूवी

➡वाराणसी के मालिक को भेजा गया नोटिस

➡पीड़ित ने पीजीआई थाने में दर्ज कराई थी चोरी की रिपोर्ट.

#Lucknow
[23/12, 9:18 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡श्रमजीवी ट्रेन में विस्फोट मामले में 2 आतंकी दोषी करार

➡जौनपुर के हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था विस्फोट

➡28 जुलाई 2005 को हुआ था विस्फोट

➡2005 में विस्फोट में 14 लोगों की हुई थी मौत

➡2 जनवरी को कोर्ट आरोपियों की सुनाएगी सजा

➡अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ने सुनाया फैसला

➡आतंकी हिलाल और नफीकुल दोषी करार.

#Lucknow
[23/12, 9:18 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡कोरोना के नए वेरिएंट पर यूपी में अलर्ट

➡विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए अलर्ट

➡यूपी के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेज को निर्देश जार

➡इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस रोगियों की होगी RTPCR

➡इन्फेक्शन रोगियों की भी RTPCR करने के निर्देश

➡सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजने के निर्देश.

#Lucknow
[23/12, 9:18 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡विद्युत कर्मियों को भी अब घर में लगाना होगा मीटर

➡बिना मीटर विद्युतकर्मी नहीं कर सकेंगे बिजली का उपयोग

➡पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने जल्द मीटर लगाने का लिया निर्णय

➡हाईकोर्ट द्वारा जवाब तलब करने पर लिया निर्णय

➡कोर्ट ने कॉर्पोरेशन से मांगा था जवाब

➡मीटर न लगाये जाने से नाराज़ हाईकोर्ट ने जवाब किया था तलब .

#Lucknow
[23/12, 9:19 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य

➡भर्ती होने वाले मरीजों को कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई

➡कोविड की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया निर्णय

➡गंभीर मरीजों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए.

#Lucknow
[23/12, 9:19 am] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡विदेशी कंपनियों को निवेश पर रजिस्ट्री शुल्क में मिलेगी छूट

➡यूपी सरकार राज्य में पूंजी निवेश या लीज पर लेने पर देगी छूट

➡रजिस्ट्रीकरण और स्टांप शुल्क में छूट प्रदान करेगी

➡पूर्वांचल व बुंदेलखंड में स्टांप शुल्क में 100% छूट देगी

➡मध्यांचल व पश्चिमांचल में 75% छूट प्रदान की जाएगी

➡प्रमुख सचिव स्टांप ने जारी किया शासनादेश.

#Lucknow
[23/12, 9:20 am] Monu shivrajpur: लखनऊ- यूपी के 94 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को मिली मंजूरी, जनवरी से प्रोन्नत होंगे 94 आईएएस अधिकारी

➡1999 बैच के 4 IAS अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे
➡संयुक्ता समदार, रविंद्र, नवदीप रिनवा बनेंगे प्रमुख सचिव
➡पी गुरु प्रसाद भी बनेंगे प्रमुख सचिव
➡2008 बैच के 17 आईएएस अफसर सचिव रैंक से प्रमोट होंगे.

#Lucknow
[23/12, 12:28 pm] +91 81810 38487: *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,*

*थाना पनकी क्षेत्र में धलल्ले से बेची जा रही है देसी ठेका पनकी में अवैध तरीके से शराब,,,,,*

*पनकी मंदिर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बने देसी ठेका एवं इंग्लिश ठेके पर बेची जाती है सुबह 5:00 से अवैध तरीके से शराब,,,,,*

*सुबह से बच रही शराब को सेल्समैनों के द्वारा बेची जाती है सरकारी मूल से अधिक रेट शराब,,,,,*

*विद्यालय के चंद कदमों की दूरी पर बना है ठेका,,,,,,*

*जहां पर बेची जा रही है समय से पहले अवैध तरीके से शराब वहीं पर लगती है ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग,,,,*

*समय से पहले और देर रात बेची जा रही अवैध तरीके से शराब एवं सेल्समैनों पर नहीं है क्षेत्रीय प्रशासन का भय,,,,,*

*अब ऐसे में सोचने योग्य बात यह है की खुलेआम सुबह 6:00 से लेकर और रात 10:00 के बाद देर रात तक किसके संरक्षण में बेची जा रही है शराब,,,,,*

*मामला थाना पनकी क्षेत्र क्षेत्र का,,,,,*
[23/12, 12:51 pm] +91 98898 56609: कानपुर ब्रेकिंग

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से एनुअल फंक्शन के नाम पर प्राइवेट विद्यालय वाले कर रहे जमकर वसूली

प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए की जा रही वसूली एनुअल फंक्शन के नाम पर

तहसील स्तर से लेकर जिले स्तर तक के शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं करना चाहते कोई भी करवाई आखिर क्यों

आखिरकार कब तक अभिभावकों से होती रहेगी वसूली एनुअल फंक्शन के नाम पर ₹700 से लेकर 1000 रुपए तक

कुछ दिनों पूर्व उत्तरी पूरा क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालय में एनुअल फंक्शन के नाम पर की गई थी अभिभावकों से ₹700 की वसूली

राम के नाम पर भी कुछ विद्यालय प्रबंधन कर रहे वसूली ₹1000 की प्रति बच्चों के नाम पर

कुछ दिनों पूर्व सत्ता पक्ष के नेताओं को बुलाकर विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से की थी एनुअल फंक्शन के नाम पर

कई अभिबावको ने जताई आपत्ति वसूली को लेकर

विद्यालय प्रबंधन ने बना रखा है व्यापार एनुअल फंक्शन के नाम पर करते हैं लाखों रुपए की वसूली

बिल्हौर तहसील क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में पढ़ते हैं लगभग ढाई सौ से लेकर 1500 बच्चे जहां पर तो हो रही लाखों की वसूली सूत्र

आखिरकार शिक्षा विभाग इतना मेहरबान क्यों क्यों नहीं करना चाहता करवाई

जिलाधिकारी महोदय स्वयं ले मामले को संज्ञान जिससे अभिभावकों की जेब पर ना पढ़ सके डाका एनुअल फंक्शन के नाम पर

शिक्षा विभाग की मेहरबानी से कई विद्यालयों में देखी जा सकती है बिना मानक की छोटी गाड़ियां बच्चों को ढोते हुए विद्यालय समय में किसी भी दिन

बिल्हौर तहसील क्षेत्र के कई विद्यालयों में एनुअल फंक्शन के नाम पर की जा रही वसूली
[23/12, 1:09 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट – रावतपुर मारपीट वायरल वीडियो प्रकरण*
रावतपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो आधा अधूरा भ्रामक रूप से प्रचारित किया जा रहा है। पूरा वीडियो संलग्न है।

घटनाक्रम इस प्रकार है कि महेश मिश्र पक्ष द्वारा अपने प्लॉट पर बाउंड्री कराई गई थी। उस प्लॉट को देखने इनके पक्ष के कुछ लोग रात में प्लॉट पर गए थे। वही प्लॉट के दूसरी ओर दुकान चलाने वाले राम शंकर दिवाकर पक्ष के द्वारा इन लोगो पर एवम इनके वाहन पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जो की वीडियो में देखा जा सकता है। वादी महेश मिश्र की सूचना पर थाने पर आक्रामक पक्ष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आधी अधूरी जानकारी के आधार पर कृपया भ्रामक प्रचार न करें।
[23/12, 3:09 pm] Monu shivrajpur: *प्रकरण में अवगत कराना है कि थाना गोविंद नगर क्षेत्र की चौकी दादा नगर के नगर महापालिका कॉलोनी के रहने वाले दिनेश द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय अरविंद कुमार द्विवेदी उम्र लगभग 42 वर्ष, आज प्रातः घर के अंदर कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं मौके पर फॉरेंसिक टीम व थाने का पुलिस बल तथा चौकी प्रभारी मौजूद हैं पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है l*
[23/12, 3:09 pm] Monu shivrajpur: *ब्रेकिंग कानपुर:-*

गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर में युवक ने फांसी लगाकर जान दी। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
[23/12, 3:09 pm] Monu shivrajpur: थाना सजेती अन्तर्गत एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-

*प्रकरण में अवगत कराना है कि चौकी क्षेत्र कुआं खेड़ा थाना सजेती कानपुर नगर के क्षेत्र में कैथा चौराहे के आगे HP पेट्रोल पंप के पास एक टेलर गाड़ी एवं कंटेनर गाड़ी का आपस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें किसी भी प्रकार की चालकों को कोई चोट नहीं थी रात्रि के समय एक डीसीएम टकरा गया जिससे चालक को कुछ चोट आई है जिसे सीएचसी घाटमपुर भेजा गया है टेलर गाड़ी पर गिट्टी लगी है तथा डीसीएम पर खाली ट्रे टमाटर के लदे हैं लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।*
[23/12, 3:09 pm] Monu shivrajpur: *महाराजपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत प्रकरण अपडेट-*

आज दिनांक 23.12.2023 को थाना हाजा से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन प्रेमपुर से कानपुर की ओर किलोमीटर संख्या 453/19 के पास एक अज्ञात व्यक्ति के रनओवर की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर मौके पर आकर देखा तो इसकी जेब से आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिसमें इसका नाम लौटू पुत्र काबुल निवासी राम प्रसाद नगर नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर अंकित है। संबंधित को सूचना भेजी जा रही है। पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

About The Author

Taza Khabar