कानपुर23अप्रैल25 पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के बेटे शुभम की मौत हुई।
कारोबारी का इकलौता बेटा था शुभम, पूरा परिवार जम्मू कश्मीर घूमने गया हुआ था।
यह घटना उस समय हुई जब कारोबारी अपनी पत्नी और माता-पिता सहित परिवार के 11लोगों के साथ पहलगाम घूमने गए थे। मौत की सूचना मिलने पर श्यामनगर आवास में स्वजन सदमे में हैं। मूलतः महाराजपुर के रघुबीर नगर के हाथीपुर वर्तमान में कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले कारोबारी शुभम 17 अप्रैल को पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा , पत्नी ऐशन्या व साली शांभवी सहित 11 लोगों के साथ पहलगाम के लिए निकले थे। दोपहर तीन बजे चाचा मनोज ने अपने भाई संजय का हालचाल पूछने को फोन किया तो घटना का पता चला।
बताया कि शुभम को गोली मार दी। हमें ऊपर नहीं जाने दे रहे हैं। चाचा ने बताया कि शुभम पत्नी के साथ पहलगाम की पहाड़ी पर घुड़सवारी के लिए गए थे। बहू ऐशन्या ने बताया कि उनका नाम पूछ के सिर में गोली मारी।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,