*कानपुर नगर, दिनांक 22 मई, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर22मई2023*जिला स्तरीय स्पोर्ट्स थीम पर पेन्टिंग कम्पीटीशन ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रातः 7ः00 बजे आयोजित किया गया
उप निदेशक खेल, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर मुद्रिका पाठक ने बताया कि बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित किया जा रहा है कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स -2022 की मशाल रैली दिनांक 22 मई, 2023 को प्रातः खेलो के प्रोत्साहन के लिये जिला स्तरीय स्पोर्ट्स थीम पर पेन्टिंग कम्पीटीशन ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रातः 7ः00 बजे आयोजित किया गया तथा कानपुर वि०वि० के फिजिकल एजूकेशन के छात्र छात्रओं द्वारा खेल पर आयोजित प्रस्तुति की गयी साथ ही योगा चार्य सौम्या ओझा द्वारा सभी आये हुए महानुभाओ/खिलाडियों के योगक्रीया करायी गयी साथ ही इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन का भी प्रदर्भ किया गया । इस मैके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, ऑल इण्डिया चेस फेडरेशन के प्रेसीडेन्ट श्री संजय कपूर, द्वारा ग्रीनपार्क स्टेडियम में टार्च रिले के साथ वाकथॉन किया गया मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी, प्रशिक्षक, फिजिकल एजूकेशन टीचर, स्काउट गाइड, आदि लोगो से वाक किया । साथ ही मुख्य विकास अधिकारी एवं उपनिदेशक खेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर टार्च रिले को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। आये हुए सभी आगन्तुकों एवं खिलाडियों ने विजिटर गैलरी का भी भ्रमण कर आनन्द लिया। पेन्टिंग कम्पटीशन में आने वाले समय में जजों द्वारा रिजल्ट घोषित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
—————————
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,