कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर22जुलाई*जुमे की नमाज में सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे
● बारिश से बचाव के लिये छाता और अन्य उपाय साथ रखने के निर्देष
● खुफिया नजरों के बीच होगी नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस बल
● पुलिस बल के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी होगा बेहतर इस्तेमाल
● सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग
मानसूनी बारिश में कहीं नमाज की ड्यूटी में नही पड़ेगा खलल
*जुमे की नमाज की तैयारी के प्रमुख बिंदु…*
● 8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
● 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
● सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है
● प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा
● पी॰ए॰सी॰ के जवान मुस्तैदी से करेंगे ड्यूटी
● प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा
● सादे वस्त्रों में एलआईयू व पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी करेंगे हर जगह निगरानी लेते रहेंगे माहौल की टोह
● 2000 सिविल डिफेंस के वालंटियर्स, तथा 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र करेंगे ड़्युटी और देंगे पुलिस को सूचना एवं सहयोग।
● हर एक बिंदु पर रहेगी पुलिस की नजर
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*