कानपुर21नवम्बर*मध्यांचल मुख्यालय लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में किया 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार एवं विरोध सभाएं*
*ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु बिजलीकर्मियों ने मध्यांचल मुख्यालय लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में किया 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार एवं विरोध सभाएं*
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, पनकी में आज की हुई सभा की अध्यक्षता सौरभ खरे द्वारा की गई और उनके द्वारा बताया गया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये एवं नकारात्मक कार्यप्रणाली के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति को रोकने एवं ऊर्जा निगमों में उत्पन्न किए गए भय के वातावरण को समाप्त कराने हेतु एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओ के समाधान के प्रति प्रबंधन द्वारा उपेक्षात्मक व नकारात्मक रवैया अपनाये जाने के कारण कुछ भी सार्थक कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण हेतु लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन किए जाने के निर्णय के क्रम में आज प्रदेशव्यापी 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया जिसमे हजारों बिजली अभियंता, जूनियर इंजीनियर व बिजली कर्मचारी सम्मिलित हुए । ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के हठवादी व नकारात्मक रवैये के कारण ही 27 अक्टूबर को दी गयी नोटिस पर संघर्ष समिति से ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्धन द्वारा कोई भी वार्ता नहीं की गयी है जो बिजलीकर्मियो की समस्याओं के प्रति शीर्ष प्रबन्धन की उदासीनता दर्शाता है।
पदाधिकारियों ने शीर्ष प्रबंधन और चेयरमैन पर ऊर्जा निगमों में टकराव का वातावरण पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से अपील की है कि वे तत्काल हस्तक्षेप कर सार्थक पहल करें जिससे वार्ता की मेज पर समस्याओं का समाधान हो सके और ऊर्जा निगमों में अनावश्यक टकराव न हो।
संयोजक अनुराग पांडे द्वारा आगे बताया गया कि आन्दोलन के अगले चरण में कल दिनांक 22 नवम्बर से ’’वर्क टू रूल’’ आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा जिसके अन्तर्गत निर्धारित कार्यावधि मेंं प्रत्येक कार्मिक द्वारा उन्हें प्रदत्त कार्य ही किये जायेंगे एवं सभी कार्य नियमानुसार ही किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त ऊर्जा निगमों में शीर्ष प्रबन्धन स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं नकारात्मक कार्य प्रणाली को उजागर करने हेतु प्रदेश भर के माननीय जनप्रतिनिधियों को 22 नवम्बर 2022 से ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा 28 नवम्बर 2022 सायं 05ः00 बजे समस्त जनपद/परियोजना मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा जिसका सारा दायित्व ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन का होगा
आज की बैठक में प्रमुख रूप से सौरभ खरे,अनुराग पांडे,नवीन चौधरी, धीरेंद्र पाल, के के समेले, हरीश अवस्थी, राहुल शर्मा, अतुल राय, प्रवीण तिवारी, संदीप कुमार, पुनीत शर्मा,सुमित, दीपक चौहान,पवन कुमार,दीपक यादव, इंद्रेश यादव, प्रशांत, जगदीश,पुनीत सोनी, छबिंदर, रवि,मयंक आर्य, कपिल, दीपक अवस्थी, सुनील, मनीष आदि उपस्थित रहे

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*