November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर21अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से देश व प्रदेश की खबरे

कानपुर21अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से देश व प्रदेश की खबरे

[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *लखनऊ*

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड का मुख्य गवाह सौराष्ट्र जीत सिंह बीती रात थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुआ जानलेवा हमला सुरक्षा में तैनात रहे, पुलिसकर्मी की भी पिस्टल छीनने की कोशिश वह मारपीट की गई

कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य गवाह का कहना है बीती रात उसके ऊपर जानलेवा हमला हुआ और उस हमले को लेकर थाना गाजीपुर में एफ आई आर कराने गये तो पुलिस उनको टरकाती रही

सौराष्ट्र जीत सिंह मुख्य गवाह होने की वजह से अपनी जान का खतरा बता रहे है

वही उनका कहना यह भी है के कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य गवाह होने के कारण आये दिन जान का जोखिम लगा रहता है
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: ब्रेकिंग।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारासिरोही शराब ठेके के मार्केट के अंदर एक युवक को करंट की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की हुई मौत।

शराब ठेके का मालिक शराब की दुकान बंद करके हुआ फरार।

युवक शराब ठेके की दुकान पर करता था काम।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *बड़ी खबर LIVE: 19 विपक्षी दलों का बड़ा ऐलान*- *20 से 30 सितंबर तक पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन*
*कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ की गई बैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। बैठक के बाद अपने साझा बयान में विपक्षी दलों ने ऐलान किया कि 20 से 30 सितंबर तक पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ प्रर्दशन होगा*
*हम केंद्र से तीन कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करने और किसानों को एमएसपी की अनिवार्य गारंटी देने की मांग करते हैं, भीमा कोरेगांव और सीएए मामले में बंद सभी लोगों को रिया किया जाए: बैठक के बाद विपक्ष का बयान*
*संसद में अभूतपूर्व दृश्य देखे गए जहां मार्शलों द्वारा महिला सांसदों तक को घायल कर दिया गया, सरकार ने अपनी ताकत से विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के उनके अधिकार से वंचित किया: विपक्ष का बयान*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *लखनऊ*

*हसनगंज पुलिस द्वारा हालहि में नानक शाही मठ और मनकामेश्वर मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त से लंबी पूछताछ*

*पूछताछ करने वाले अभियुक्त का नाम सफीक मुल निवासी 138 B ब्लॉक सलीमपूर दिल्ली का रहने वाला*

*हसनगंज इंस्पेक्टर यशकांत सिंह से मालूम करने पर विवेचना का पार्ट बताकर बात को टालते रहे*

*हसनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से चली लंबी पूछताछ*

*पूछताछ के दौरान पुलिस को मिली कुछ अहम जानकारी*

*मोहर्रम को देखते हुए चली खुफिया पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारी*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *लखनऊ*

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को सफलता

14.98 लाख की कीमत का सोना किया बरामद

दुबई से आए यात्री के पास से सोना बरामद हुआ

फ्लाइट संख्या FZ 433 से लखनऊ पहुंचा था यात्री

युवक के पास 302.00 ग्राम सोना बरामद
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *ब्रेकिंग लखनऊ*

*राजधानी लखनऊ में एक बार फिर महिला द्वारा की गई आत्महत्या करने की कोशिश*

*गोमती नदी में महिला ने कूद कर की आत्महत्या करने की कोशिश*

*महिला के कूदने से आस पास अफरा तफरी का माहौल*

*सूचना पर पहुंचे रूमी गेट चौकी प्रभारी ज्ञानेश सिंह ने गोताखोरों की मदद से महिला को निकाला बाहर*

*महिला को आनन-फानन में पुलिस ने कराया ट्रामा सेंटर में भर्ती*

*थाना चौक क्षेत्र के रूमी गेट चौकी के अंतर्गत गोमती नदी का मामला*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *ज्वैलर्स की हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद* *लखनऊ ! *मोहित लोधी ( UNS ) चार दिन से लापता शिव सेना के उप राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव वर्मा के चाचा की पिकनिक स्पॉट के जंगल मे हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद* *गुडंबा थाना अंतर्गत पिकनिक स्पॉट के जंगल मे चार दिन से लापता सोने-चाँदी के व्यापारी की खून से लथपथ लाश पिकनिक स्पॉट के जंगल मे पाई गई ! जानकारी के अनुसार कंचना विहारी मार्ग निवासी नरेश वर्मा (50) की रहीम नगर में ज्वेलर्स की दुकान है ! श्री वर्मा 16 अगस्त की सुबह घर से टहलने निकले थे ! तब से वो लापता थे ! देर रात तक घर वापस न आने पर परिवारीजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ! आज शाम उनकी लाश पिकनिक स्पॉट के जंगल मे पाई गई !ज्वैलर्स के परिवार में पत्नी सहित 2 पुत्र व 3 बेटियां है ! परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ! सूचना मिलते ही लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया !*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *लखनऊ*

*ADG एल॰ओ॰ प्रशांत कुमार ने बताया धर्मांतरण मामले में उमर गौतम समेत 6 के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *यूपी: रक्षाबन्धन से यूपी पूरी तरह अनलॉक। रविवार की बंदी भी खत्म होगी।ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया निर्देश*
*कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *मैनपुरी: प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ*
गंभीर हालत में दोनों हायर सेंटर रेफर, प्रेमिका के साथ घर पहुंचा था प्रेमी, घर वालों ने दरवाजा किया था बंद, कुरावली के गांव सिरसा का मामला।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *तीन दिन बारिश के आसार*
लखनऊ : मानसूनी हवाएं मेहरबान रहने से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत है। शुक्रवार को भी दिन में दो से तीन बार बारिश होने से तापमान ज्यादा ऊपर नहीं गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन दिन बादल बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार है।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *दिल्ली*

*OBC संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी,राष्ट्रपति ने OBC संशोधन बिल को दिखाई हरी झंडी*
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *प्रतापगढ़: सरेशाम पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात*
नकाबपोश 3 बदमाशों ने 60 हजार लूटे, असलहों के बलपर बदमाशों ने लूट की, बाइक सवार बदमाश लूटपाट कर फरार, रानीगंज के राजापुर महोथरी की घटना।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *अब रोजाना चलेगी मेट्रो*
लखनऊ। राजधानी में अब मेट्रो सातों दिन चलेगी। राज्य सरकार की ओर से रविवार का कोविड कफ्र्यू हटाए जाने के बाद प्रबंधन ने लखनऊ मेट्रो को पूरे सप्ताह चलाने की तैयारी कर ली है। अब तक रविवार को इसका संचालन बंद रहता था। यूपी मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि लाक डाउन के खत्म होने से मेट्रो अब पूरे सप्ताह चलेगी।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *बालू अड्डा में अब टायफाइड का प्रकोप, छह बीमार*
लखनऊ: बीमारी बालू अड्डा के लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है। कॉलरा और बुखार के बाद अब टायफाइड फैल गया है। शुक्रवार को छह मरीजों में टायफाइड की पुष्टि हुईहै। स्वास्थ्य विभाग लगातार बुखार पीड़ितों की जांच करा रहा है।कई एक महीने से बालू अड्डा में बीमारी फैली है। डायरिया के लक्षणों वाले दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच कराई। जांच में कालरा की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने इलाके के मरीजों की इलाज की रणनीति बदली। धीरे-धीरे स्थिति काबू में आ गई। इसके बाद बुखार ने इलाके के लोगों को जकड़ लिया है।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *यूपी: दो ने अंडरगार्मेन्ट और एक ने बेल्ट के पीछे छिपा रखा था 50 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर तीन गिरफ्तार*
लखनऊ: रियाद और दुबई से लखनऊ आई दो उड़ानों के तीन यात्रियों से एयरपोर्ट कस्टम ने 50 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। अपराध शैली तीनों की लगभग एक जैसी थी। दो यात्रियों ने सोने के बिस्कुट अंडरगार्मेंट में छिपाए थे। एक ने सोने को पेस्ट के रूप में बेल्ट के पीछे छिपा रखा था। यह सफलता कस्टम की डिप्टी कमिश्नर अर्णिका यादव की टीम को मिली।कस्टम के अनुसार रियाद से आई गो एयर की उड़ान संख्या जी 8-6006 से आए मुरादाबाद के दो यात्रियों के पास सोने के छह बिस्कुट मिले। शक के आधार पर सुपरिंटेंडेंट एपी सिंह और इंस्पेक्टर राकेश कुमार पाण्डेय ने पूछताछ शुरू की तो दोनों ने जुर्म कबूल किया। बरामद सोने के बिस्कुटों की कीमत 35 लाख रुपए है। इसके बाद दुबई से आई फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या एफजेड 433 से आए एक यात्री को 15 लाख रुपए के सोने के साथ पकड़ा गया। इस यात्री ने बेल्ट के पीछे सोने का पेस्ट बनाकर कपड़े में सिलवाया हुआ था।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *ट्रेनों में टिकट का टोटा राहत को तत्काल कोटा*
लखनऊ: रक्षाबंधन के बाद ट्रेन से लौटने में यात्रियों को मुश्किलों से जूझना पड़ेगा। दिल्ली, मुंबई, पटना, बिहार, पंजाब की ट्रेनों में वेटिंग 180 तक पहुंच गई है। यात्रियों को इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को तत्काल कोटे के भरोसे ही सफर करना पड़ेगा।त्यौहार मनाने के लिए दिल्ली, मुंबई, पटना आदि शहरों से लोग लखनऊ घर लौट रहे हैं। मगर रक्षाबंधन बाद लौटने में काफी दिक्कतें आएंगी। सोमवार को लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में वेटिंग 35 है। सेकेंड एसी में आरएसी चल रही हैं। महामना में 18 वेटिंग, लखनऊ मेल के स्लीपर में 83 वेटिंग है, हालांकि, शताब्दी और तेजस में अभी कंफर्म सीटें मिल रही हैं। मगर मुंबई के लिए पुष्पक में वेटिंग 133, एसी में 27 और गोरखपुर एलटीटी के स्लीपर में 121 वेटिंग चल रही है। अमृतसर हावड़ा मेल समेत कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेनों का भी यही हाल है।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *डूडा आवास के नाम पर दो लाख हड़पने वाली महिला गिरफ्तार*
लखनऊ: पीजीआई पुलिस ने डूडा आवास दिलाने का दावा कर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर आनन्द शुक्ल के मुताबिक बाराबंकी रुदौली निवासी ज्योति तिवारी के खिलाफ 27 जून 2018 को पंकज मिश्रा ने मुकदमा लिखाया था। आरोप था कि ज्योति तिवारी ने परिचितों की मदद से दो लाख रुपये हड़पे हैं। ज्योति तिवारी को उतरेठिया स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, ज्योति ने पति चन्द्र प्रकाश तिवारी की हत्या को भी अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा अयोध्या के खंडसा थाने में दर्ज है।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी के लिए ट्रेन शुरू*
लखनऊ। यात्रियों की मांग पर लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी के बीच दैनिक ट्रेन शुरू होगी। रेलवे ने ट्रेन नंबर 01817 लखनऊ जं. से मेरठ सिटी के बीच बुधवार से और ट्रेन नंबर 01818 मेरठ सिटी से लखनऊ जं. के बीच गुरुवार से चलेगी। ये ट्रेन लखनऊ से दोपहर 02.25 बजे चलकर बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ होकर मेरठ सिटी रात 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में सुबह 06.40 बजे चलकर दोपहर 03.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
गोरखपुर से बांद्रा के तीन फेरे बढ़े
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *अजीत हत्याकाण्ड: जेल में आरोपियों के फिर बयान होंगे*
लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या की विवेचना स्थानान्तरित होने के बाद अब गाजीपुर पुलिस जेल में बंद कुछ आरोपियों के फिर से बयान लेगी। मामले में आगे की कार्रवाई के लिये कई तथ्यों की पुष्टि करने के लिये ऐसा किया जायेगा। वहीं, शुक्रवार को विभूतिखंड कोतवाली से कई और दस्तावेज गाजीपुर पुलिस को सौंपे गये। इस मामले की विवेचना छह जनवरी से विभूतिखंड पुलिस कर रही थी। इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है, जबकि दो लोग अभी फरार हैं।
[21/08, 12:00 PM] +91 83550 27493: *निगोहां में हाइवोल्टेज से उपकरण फुंके*
*लखनऊ*: निगोहां के उतरावां गांव में हाइवोल्टेज से डेढ़ दर्जन घरों के बिजली उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.