July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर20मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर20मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें

[20/03, 6:31 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा : रिश्वत लेते रंगे हाथ राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार,15000 की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार,किसान की भूमि पैमाइश के नाम पर मांगी थी रिश्वत,गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक पर केस किया गया दर्ज,सदर तहसील में तैनात है राजस्व निरीक्षक योगेंद्र गौतम.
[20/03, 6:32 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता,ऑनलाइन के जरिये फ्रॉड करने वालों को पकड़ा,ऑनलाइन के जरिए फ्रॉड करते थे साइबर ठग,ऑनलाइन के जरिए फ्रॉड की गई रकम वापस कराई,साइबर ठगों ने 2.70 लाख खाते से उड़ाए थें रुपए.
[20/03, 6:33 pm] +91 94566 47591: *चुनाव आयोग से मीडिया कर्मियों को बड़ी सहुलियत-*

चुनाव में पत्रकार पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान,मीडिया को अति आवश्यक सेवा सूची में शामिल किया,चुनाव ड्यूटी में लगे पत्रकार पोस्टल बैलेट से करेंगे वोट.

आदेश जारी।✍️
[20/03, 6:33 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार में जमीन विवाद में पड़ोसी ने की फायरिंग,पति और पत्नी गोली लगने से हुए घायल,फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज,पड़ोसी गौरीशंकर गुप्ता से था जमीन विवाद,मोतिहारी के अगरवा मोहल्ले का मामला.
[20/03, 6:34 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: *शहडोल संभाग के कमिश्नर एवं एडीजीपी ने रेंज डीआईजी, जिला शहडोल के कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा केन्‍द्रीय बल के साथ शहडोल शहर में किया फ्लैग मार्च एवं नुक्‍कड़ सभा*

अनूपपुर (मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे)चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में कमिश्नर शहडोल संभाग बी. एस. जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने डीआईजी शहडोल रेंज सविता सोहाने, कलेक्टर शहडोल तरुण भटनागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, असिस्‍टेंट कमाण्‍डेंट सीआरपीएफ संतोष कुमार, डीएसपी यातायात, डीएसपी महिला शाखा, रक्षित निरीक्षक तथा थाना कोतवाली, थाना सोहागपुर एवं पुलिस लाईन शहडोल के पुलिस बल के साथ शहडोल शहर में फ्लैग मार्च एवं नुक्‍कड़ सभा किया।

कमिश्‍नर शहडोल संभाग द्वारा नुक्‍कड़ सभा में निवेदन किया कि दुकानदार ग्राहकों को बतायें कि वह 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने मतदान केन्‍द्र में अवश्‍य जायें। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की तिथि को दोहराते हुए इसे लोकतंत्र का पर्व बताया और मतदाताओं से अपील की कि आप भयमुक्‍त होकर मतदान करें, आपकी सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त पुलिस बल तैनात है।

एडीजीपी ने बताया गया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्‍य : जनता का पुलिस व प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत रहे। कानून व्यवस्था सशक्त रहे। अपराधों की रोकथाम हो। त्योहार शांतिपूर्ण रहें। चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण में वोटर निडरता से वोट दें। वोटर टर्न आउट उत्कृष्ट हो। साथ ही नुक्‍कड़ सभा में जनता को आश्‍वस्‍त किया कि पुलिस, प्रशासन एवं सीआरपीएफ का बल जनता के जान-माल की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के जज्‍बे से निष्‍ठापूर्वक लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी करेगा।

एडीजीपी ने उत्‍साहवर्धन के लिए स्‍वरचित स्‍लोगन जारी किया :
लोकतंत्र की आवाज़ हॅूं मैं।
मतदान के लिए तैयार हूँ मैं।।

डीआईजी शहडोल रेंज ने जनता से अपील किया कि मतदान करने के लिए जनता आसपास के मतदाताओं को प्रोत्‍साहित करें और अपनी राष्‍ट्रभक्ति का परिचय दें। कलेक्‍टर शहडोल द्वारा आमजन को संदेश दिया गया कि यदि किसी वयस्‍क व्‍यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है तो वह व्‍यक्ति जिला दण्‍डाधिकारी कार्यालय अथवा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत जुड़वा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा भयमुक्‍त होकर मतदान करने के लिए जनता से आग्रह किया और समझाईश दी कि यदि कोई उन्‍हें मतदान करने से रोकता है तो इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप पर भी दर्ज कर सकते हैं। सीआरपीएफ के अतिरिक्‍त कमाण्‍डेंट संतोष कुमार द्वारा यह कहा गया कि सीआरपीएफ जनता की सुरक्षा के लिए तैनात है और दूर-दूर तक कोई भी असामाजिक तत्‍व निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने की हिम्‍मत नहीं कर सकता।
[20/03, 6:34 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली – अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद का पलटवार
स्वामी प्रसाद ने पार्टी के विलय की बात को नकारा- स्वामी
INDIA गठबंधन को समर्थन देने की कही बात- स्वामी प्रसाद
[20/03, 6:35 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर लोकसभा चुनाव के नामांकन का प्रथम दिन,कलेक्ट्रेट से 5 निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र,किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया आज दाखिल,लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा,कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस फोर्स भी किया हैं तैनात.
[20/03, 6:36 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं- खेत की सिंचाई करने गए किसान की हुई मौत, खेत की सिंचाई करने गया था मृतक किसान,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव का मामला.
[20/03, 6:36 pm] +91 94151 97071: 🆔शामली -फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मूल रूप से हरियाणा के जींद का निवासी था युवक,साथी की सूचना पर मौके पर पहुंची कैराना पुलिस,कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज चौकी क्षेत्र का मामला.
[20/03, 6:37 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर – जरीब चौकी की तरफ से आ रहा कंटेनर नो एंट्री में घुसा,ट्रैफिक सिपाही के रोकने पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास,कंटेनर चालक ने शिव मोहन पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास,ट्रैफिक टीएसआई, सिपाही कंटेनर चालक को दौड़ाकर पकड़ा,थाने में ट्रैफिक पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ दी तहरीर,नशेबाज चालक कर सकता था बड़ा हादसा.
🆔फतेहपुर – दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई प्रदेशों में गांजा की सप्लाई करते थे तस्कर,चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़ा,उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों तस्कर .खागा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड से हुई गिरफ्तारी.
[20/03, 6:37 pm] +91 94151 97071: *📊सोनभद्र में बेमौसम हुई बारिश के साथ आसमान से गिरे ओले*, गेहूं, चना, मटर, सरसों की फसलों को हुआ नुकसान,किसानों के माने तो ओले पड़ने से फसल को नुकसान,ग्रामीण इलाकों में बारिश से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी,बभनी ब्लॉक के दर्जनों गांवों में गिरे बड़े बड़े ओले.
🆔अलीगढ़ में नाबालिक बच्चे के साथ दुष्कर्म का मामला, मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा,20 साल का कारावास, 50 हजार का आर्थिक दंड लगाया,अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके में हुई थी घटना
[20/03, 6:38 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, मोतीपुर के सोहराना का रहने वाला है बुजुर्ग ,खेत से लौटते वक्त बाइक से हुआ था घायल,इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग की हुई मौत,मोतीपुर थाना छेत्र के नैनीहा का मामला.
🆔सोनभद्र में बावली में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत,खेलते खेलते बावली में अचानक गिरा बच्चा,ग्रामीणों ने बालक के शव को निकाला बाहर,बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव की घटना.
[20/03, 6:39 pm] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी में गौवंशीय के साथ महिलाओं, पुरुष चरवाहों को लोगों ने पकड़ा,गोकशी के शक में ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को गौशाला में पहुंचाया , गैर प्रांत के चरवाहों से पुलिस कर रही है पूछताछ, जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलछत गांव का मामला.
🆔कानपुर में खाना बनाते समय किसान के घर लगी आग, खाना बनाते समय चिंगारी से छप्पर में लगी आग ,आग लगने से पास में खड़ी बाइक में भी लगी आग,फायर ब्रिगेड, पुलिस ने आग पर काबू पाया,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी के बरनाव का मामला.
[20/03, 6:40 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी में महिला इंस्पेक्टर की दबंगई , महिला इंस्पेक्टर ने पीड़िता को थाने में पीटा,फरियाद लेकर पीड़िता पहुंची थी थाने, पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार, पीड़िता से दबंग करते है मारपीट, पुलिस नहीं सुनती , पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की दी धमकी.
🆔 बरेली पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया,बहेड़ी इलाके में खुलेआम बिक रही थी स्मैक,अजीम और नईम को पुलिस ने गिरफ्तार किया,बड़े स्मैक तस्कर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर.
[20/03, 6:41 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ के थाना मडियांव पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लखनऊ से 3 चोर पुलिस ने किए गिरफ्तार,अवैध असलहे के साथ चोरों की गिरफ्तारी, चोरों के पास से चोरी की 3 बाइकें बरामद.
[20/03, 6:43 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूँ, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, “बदायूं की घटना बहुत दु:खद घटना है, इस घटना से न सिर्फ बदायूं के लोग बल्कि वो सभी लोग सदमे में है, जिन्होंने इसके बारे में मीडिया में सुना या पढ़ा। मुझे लगता है कि आरोपी ने पुलिस के साथ भी कुछ वैसा ही करने की कोशिश की जिसके बाद उसे अपनी करनी का दंड मिला। अगर इसकी और भी परतें होंगी तो वो खुलेंगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा…”
[20/03, 6:43 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली-*

केंद्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के PIB के तहत फैक्ट चेक यूनिट को केंद्र सरकार की फैक्ट चेक यूनिट के रूप में अधिसूचित किया, ग़ज़ट जारी !!
[20/03, 6:44 pm] +91 94151 97071: 🆔बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है और INDI गठबंधन के नेता अपनी अपरिहार्य पराजय को देखते हुए निराशा, हताशा और पीएम मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण भाषा रोज एक निचले और छिछले स्तर पर जाती दिख रही है
[20/03, 6:45 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-यूक्रेन साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
[20/03, 6:46 pm] +91 94151 97071: 🆔हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर रोहतक में भाजपा राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए।
[20/03, 6:47 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर कथित हमले को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
[20/03, 6:48 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या: लखनऊ जोन के ADG अमरेंद्र कुमार सेंगर ने कहा, “राम नवमी के मद्देनजर आज स्थायी सुरक्षा समीति की बैठक हुई जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थान और इकाइयां उपस्थित थीं…इसका उद्देश्य यह था कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो…राम नवमी के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जा रहा है…”

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.