May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर20मार्च24*देशी शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर महिलाए पहुंची जिलाधिकारी के यहां*

मिर्जापुर20मार्च24*देशी शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर महिलाए पहुंची जिलाधिकारी के यहां*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर20मार्च24*देशी शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर महिलाए पहुंची जिलाधिकारी के यहां*

बरकक्षा कला की महिलाएं जो कि मदिरा की दुकान बनवा वाटी मन्धातापुर और आस पास के कई बस्तियों के बौराहे पर है जहां महिलाएं साफ सफाई और कमान कार्य करती है। दुकान के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 7 गुजरता है। दुकान के उत्तर गाँव का चौराहा और दक्षिण में हाईवे का चौराहा स्थित है और सामने नहर के दोनों तरफ सर्विस रोड़ है जिसपर से डॉo राममनोहर लोहिया स्कूल की छात्राएं आती जाती है। कभी भी मंदिरा के सामने से गुजरने वाली महिलाओं एवं छात्रा और कार्य मे लगी औरतो को नित्य प्रति शोहोदो की व्यंगवाणी सुनने को विवश होना पड़ता है। अनेक बार स्नान करने वाली महिलाओ के साथ शराबियो का ताना बाना सुनना पड़ता किन्तु अपने इज्जत आदि के डर से वह मौन है। यदि यह दुकान इसी प्रकार से चलता रहा तो किसी महिला व छात्रा के साथ अनहोनी घटना हो सकती है। इस सम्बंध मे हम प्रार्थिनी ने कई बार अधिकारियों को दिया गया लेकिन आज तक कोई सुनवायी नहीं हुयी।
अत: श्रीमानजी से प्रार्थना है कि मंदिरा की दुकान ऐसे स्थान पर स्थानान्तरित किया जाना चाहिए जिसके पास मे बस्ती न हो

About The Author