May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20जनवरी24*जिले के अधिकारियों के आदेश की उड़ाई धज्जिया उप जिलाधिकारी बिल्हौर की मनमानी से किसान परेशान।

कानपुर20जनवरी24*जिले के अधिकारियों के आदेश की उड़ाई धज्जिया उप जिलाधिकारी बिल्हौर की मनमानी से किसान परेशान।

कानपुर नगर से संजय कुमार की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर20जनवरी24*जिले के अधिकारियों के आदेश की उड़ाई धज्जिया उप जिलाधिकारी बिल्हौर की मनमानी से किसान परेशान।व

कानपुर बिल्हौर ब्लाक सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायत पत्र प्राप्त किए गए,जिसमे से एक का भी मौके पर निस्तारण नही किया गया,वही पूर्व दिनांक 02-12-2023 में आई शिकायत संख्या-30084823001791को उपजिलाधिकारी रश्मि लाम्बा ने पीड़ित के प्राथर्ना पत्र का निस्तारण अभी तक नही किया पीड़ित को तहसील दिवस से बिना सुने ही बाहर से भगाया गया,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के आदेशो को बिल्हौर उपजिलाधिकारी व जिले के अधिकारी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है जिसमे कई गरीब वर्ग की जनता की परेशानी की कोई सुनवाई नही की जा रही है,तहसील दिवस के कई आवेदन के टोकन आई हुई जनता को नही दिये जाते है, पुलिस, राजस्व विभाग, सौचालय पेंशन,आवास,अवैध कब्जे,अधूरे पड़े अमृत सरोवर तालाब,चकरोड व खनन से संबंधित आदि शिकायत को सुनने पहुँचे मंडलाआयुक्त अमित कुमार गुप्ता के आगमन के साथ एडीएमजे न्यायिक सूरज व सीडीओ सुधीर कुमार व सीएमओ आलोक रंजन व बिल्हौर उपजिलाधिकारी रश्मि लाम्बा व तहसीलदार बिल्हौर व ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी सेमत जिले के अधिकारी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न कराया गया जिसमें उपजिलाधिकारी रश्मि लाम्बा ने पूर्व में हुये तहसील दिवस दिनांक18.11.2023 को जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पूरा निवासी हरिश्चंद्र पुत्र रामलाल की आराजी संख्या-1121में पट्टा से भूमि प्राप्त की थी,जिसमें जिलाधिकारी ने जांच कर संक्रमणीय करने के लिये पूर्व में आदेश दिए थे जिस पर उपजिलाधिकारी ने जांच कराकर अपने कार्यालय में पीड़ित किसान की पत्रावली रोक ली,सभी साक्ष्य सहित तहसीलदार तक सभी अधिकारियों की सस्तुति संपूर्ण रिपोर्ट होने के बावजूद किसान के प्रार्थना पत्र का फर्जी निस्तारण किया गया पूर्व में प्राप्त जनसुनवाई संदर्भ संख्या के अंतिम चार अंक 1670 पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन को उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने गुमराह कर दिया, दर-दर भटक रहा पीड़ित किसान हरिश्चंद्र ने बताया की दो वर्षों से मैं अपनी पट्टा की भूमि को संक्रमणीय कराने के लिए बिल्हौर के सभी राजस्व अधिकारियों के चक्कर लगा चुका हूं जिस पर मेरे साथ उप जिलाधिकारी रश्मि लाम्बा अन्याय कर रही है मेरे प्रार्थना पत्र का फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है,जब पुनः दोबारा शिकायत की तो उपजिलाधिकारी ने जनता की फरियाद को अपनी डायरी में रख लिया और कोई निस्तारण नही किया, ऐसे में अब आम नागरिक को न्याय कहा से मिलेगा इससे पूर्व दिये गया तहसील दिवस दिनाँक02-12-2023 का आवेदन स0-30084823001791का अभी तक निस्तारण नही किया गया है,जिसमे पीड़ित किसान तहसील के सैकड़ो चक्कर लगा कर थक चुका है,पुनः 6जनवरी 2024को पत्र देकर अपनी फरियाद की लेकिन फिर भी आवेदक को तहसील दिवस रसीद से वंचित रक्खा गया वही फरियादी की समस्या का निवारण ना करते हुये पुनः प्राथर्ना हटा दिया गया,बिल्हौर तहसील में खुलेआम जनता को परेशान किया जा रहा है गरीब वर्ग की जनता अब किससे करे फरियाद पीड़ित किसान रोते अपनी बीती सुनाई। जिले के आय कई अधिकारियों के सामने जाने से पीड़ित हरिश्चंद्र को रोका गया व उसके पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों को आज तक निस्तारण नही किया गया है,धन्य है उपजिलाधिकारी बिल्हौर जो गरीबों की पीड़ा को ना समझ कर पीड़ित किसान को अब आत्म हत्या करने पर मजबूर कर रही है वही पीड़ित किसान दर-दर रोते हुये भटक रहा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.