May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20जनवरी2023*शिक्षक होने के नाते सही मूल्यांकन करे--राज बहादुर सिंह चंदेल*

कानपुर20जनवरी2023*शिक्षक होने के नाते सही मूल्यांकन करे–राज बहादुर सिंह चंदेल*

कानपुर20जनवरी2023*शिक्षक होने के नाते सही मूल्यांकन करे–राज बहादुर सिंह चंदेल*

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एम एल सी के लिए शिक्षक विधायक का 30 जनवरी को होना है।
आप शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल का जी एन के इंटर कॉलेज, सिविल लाइन के प्रांगण मे स्वागत व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
मंच का संचालन श्री नारायण मिश्रा ने किया।
जी एन के इंटर कॉलेज, विघा मंदिर इंटर कालेज के शिक्षक व शिक्षकाओ ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि
भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करे, शिक्षक राजनीति मे राजनीति दल भी उत्तर आये है। हमे बहुत ही सोच समझ कर वोट करना चाहिये। समाज से और शिक्षा व्यव्स्था से भष्टाचार को मिटाने के लिये शिक्षक होने के नाते सही मूल्यांकन करे। तभी आप की समस्याओ का निराकरण हो सकता है। अपनी विधायक निघि से किसी को एक पैसा भी नही दिया है।
श्री नारायण मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सरकारी कालेज मे फीस नाम मात्र की ली जाती है,लेकिन बिजली का प्रयोग होता है उसको कम करने के लिए जी एन के इंटर कॉलेज मे सोलर लाइट की व्यवस्था कर दी गई है।
महिला टायलेट व शिक्षको के लिये रासायन विज्ञान की लैब का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
शिक्षक नेता सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि 1991 से लगातार ईमानदारी से कार्य करने के कारण लगातार विजय होते आ रहे है। शिक्षक समुदाये अपने वोट का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए।
अन्त मे जी एन के इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला ने कहा कि
अपने पूरे जीवन काल मे चंदेल साहब ने बहुत ही मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य किया है।
शिक्षक समुदाये अपने मत का प्रयोग बहुत सोच कर ही करे।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से आर सी मिश्रा,राजेन्द्र प्रताप सिंह, गोविंद सिह, बी एन टंडन, आलोक पाण्डेय,दिलीप कुमार मिश्रा,शिवेंद्र सिंह भदौरिया, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar