*कानपुर बिठूर मंधना ब्रेकिंग*
कानपुर19सितम्बर23*गणेश महोत्सव के दुसरे दिन प्रस्तुत झांकियों ने भक्तगणो को किया मंत्रमुग्ध
बिठूर मंधना के राहु माता मंदिर में मंधना व्यापार मंडल समिति व गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल गणेश महोत्सव का नौवा आयोजन किया जा रहा है
जो कि 18 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा
जिसके अर्न्तगत महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की शाम को भगवान गणपति की आरती और पूजा अर्चना के उपरान्त गुरू इंटरनेशन ग्रुप द्वारा रंगारंग झांकियां प्रस्तुत कि गई
ग्रुप द्वारा शिव तांडव, कृष्ण रासलीला, शिव विवाह और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी भक्तगणो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणेश पंडाल में उपस्थित हजारो की संख्या में दर्शको ने झांकियों की प्रस्तुति देख कर काफी सराहा।
इस दौरान हरिओम पांडेय, हरिओम दुबे , लाला त्रिवेदी, पंकज तिवारी, भोलू दुबे, मीनू शुक्ला, गोविंदा, पफ्फुल तिवारी, आकाश त्रिपाठी, सहित हजारों की संख्या मे भक्तगण मौजूद रहे।

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*