December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर19सितम्बर23*गणेश महोत्सव के दुसरे दिन प्रस्तुत झांकियों ने भक्तगणो को किया मंत्रमुग्ध

कानपुर19सितम्बर23*गणेश महोत्सव के दुसरे दिन प्रस्तुत झांकियों ने भक्तगणो को किया मंत्रमुग्ध

*कानपुर बिठूर मंधना ब्रेकिंग*

कानपुर19सितम्बर23*गणेश महोत्सव के दुसरे दिन प्रस्तुत झांकियों ने भक्तगणो को किया मंत्रमुग्ध

बिठूर मंधना के राहु माता मंदिर में मंधना व्यापार मंडल समिति व गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल गणेश महोत्सव का नौवा आयोजन किया जा रहा है

जो कि 18 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा

जिसके अर्न्तगत महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की शाम को भगवान गणपति की आरती और पूजा अर्चना के उपरान्त गुरू इंटरनेशन ग्रुप द्वारा रंगारंग झांकियां प्रस्तुत कि गई

ग्रुप द्वारा शिव तांडव, कृष्ण रासलीला, शिव विवाह और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी भक्तगणो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणेश पंडाल में उपस्थित हजारो की संख्या में दर्शको ने झांकियों की प्रस्तुति देख कर काफी सराहा।

इस दौरान हरिओम पांडेय, हरिओम दुबे , लाला त्रिवेदी, पंकज तिवारी, भोलू दुबे, मीनू शुक्ला, गोविंदा, पफ्फुल तिवारी, आकाश त्रिपाठी, सहित हजारों की संख्या मे भक्तगण मौजूद रहे।