कानपुर18अक्टूबर*_कार्यवाही : अभद्रता पर एडिशनल एसएचओ लाइन हाजिर_*
_कानपुर-एसीपी से अभद्रता करने पर थाना फजलगंज के एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया_
_आरोप है कि शनिवार रात थाना फजलगंज में हुई हत्या के बाद एडिशनल एसएचओ उमेश यादव मौके पर तीन घन्टे देर से पहुंचे। जब एसीपी नजीराबाद ने देर से आने का कारण पूछा तो आरोप है कि एडिशनल एसएचओ ने अभद्रता की और कहा जिससे शिकायत करना हो कर लो मैं ऐसे ही काम करता हूं इसकी शिकायत एसीपी ने उच्च अधिकारियों से की इस पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है इस प्रकरण की जांच एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा को दी है_
More Stories
*🏵️लखनऊ09अगस्त25*/संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एडिशनल एसपी (ASP) बन गए हैं।
*🚨नई दिल्ली09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश दुनिया की मुख्य सुर्खियां 🚨*
नई दिल्ली09अगस्त25*ICICI बैंक में अकाउंट है तो मिनिमम 50 हज़ार हमेशा रखने होंगे ।