कानपुर18अक्टूबर*_कार्यवाही : अभद्रता पर एडिशनल एसएचओ लाइन हाजिर_*
_कानपुर-एसीपी से अभद्रता करने पर थाना फजलगंज के एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया_
_आरोप है कि शनिवार रात थाना फजलगंज में हुई हत्या के बाद एडिशनल एसएचओ उमेश यादव मौके पर तीन घन्टे देर से पहुंचे। जब एसीपी नजीराबाद ने देर से आने का कारण पूछा तो आरोप है कि एडिशनल एसएचओ ने अभद्रता की और कहा जिससे शिकायत करना हो कर लो मैं ऐसे ही काम करता हूं इसकी शिकायत एसीपी ने उच्च अधिकारियों से की इस पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है इस प्रकरण की जांच एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा को दी है_
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान