कानपुर17मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें
[17/03, 9:48 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️सोनभद्र: अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक पेड़ से टकराया,पेड़ से टकराने के बाद केबिन में लगी आग,ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान,पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर पाया काबू,पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे के पास की घटना
♦️बुलंदशहर : दबंगों ने बच्चे को घर में बंद कर लाठी-डंडे से पीटा ,दबंगों ने चाकू से किया बच्चे पर वार ,घायल मासूम बच्चा परिजनों के साथ पहुंचा थाने ,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने घायल बच्चे का कराया मेडिकल ,खुर्जा नगर के सफाखाना चौकी क्षेत्र का मामला
[17/03, 9:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कन्नौज: बच्ची को अगवा करने के प्रयास का मामला,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार ,सदर के हाजीगंज में युवक पर लगा था आरोप,युवक पर बच्ची को अगवा करने का लगा था आरोप,जांच में नशे में गाली-गलौज करने का निकला मामला,सदर कोतवाली क्षेत्र के हाज़ीगंज मोहल्ले का मामला
♦️अमेठी: लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल,मौके पर मौजूद लोगों ने पहुंचाया अस्पताल,मोहनगंज थाना क्षेत्र के कस्बे के चौराहे का मामला
[17/03, 9:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रामनगर : जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होली पर रहेगा बंद
पर्यटक नाइट सफारी,डे सफारी का नहीं उठा पाएंगे लुप्त
होली के चलते 2 दिन बंद रहेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क
2 दिन रात और एक दिन डे सफारी रहेगी बंद
[17/03, 9:50 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️बहराइच- अवैध शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार*,रूपईडीहा स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी,पुलिस ने कुल 71 लीटर से अधिक शराब की बरामद,पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्ज की FIR,SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी,थाना रुपईडीहा क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा का मामला.
♦️अमेठी- 3 दिन पूर्व गायब हुई 2 नाबालिग लड़कियों का मामला,पुलिस ने दोनों लड़कियों को कानपुर देहात से किया बरामद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश की थी शुरू,गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
[17/03, 9:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️फर्रुखाबाद- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से हुआ फरार,अमृतपुर क्षेत्र के तहसील गेट के सामने का मामला.
♦️अमेठी- 3 दिन पूर्व गायब हुई 2 नाबालिग लड़कियों का मामला,पुलिस ने दोनों लड़कियों को कानपुर देहात से किया बरामद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश की थी शुरू,गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
[17/03, 9:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️अमेठी में यूथ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आकर्ष शुक्ला ने दिया त्यागपत्र,जिलाध्यक्ष शुभम सिंह पर आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफा,जिलाध्यक्ष पर पार्टी की छवि को धूमिल करने का लगाए आरोप.
♦️एटा में फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं,कोतवाली नगर के अवागढ़ हाउस का मामला.
[17/03, 9:57 pm] +91 75228 59004: https://youtu.be/qWX461AlQNw?si=uU45elo6yIz02RNJ
*भारत_समाचार पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली-यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की कल दिल्ली में होगी बैठक, कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री योगी रहेंगे मौजूद, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे, प्रदेश अध्यक्ष,चुनाव प्रभारी, संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे, उत्तर प्रदेश की बची हुई सीटों को लेकर होगा मंथन, अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे, कोर ग्रुप की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक, CEC बैठक में PM मोदी उम्मीदवारों पर लगाएंगे मुहर.
➡लखनऊ-बीजेपी ने ट्वीट के जरिए सपा पर किया हमला, सपा ने सनातन विरोधी परंपरा को कायम रखा-BJP, सपा ने मेरठ से सनातन विरोधी को टिकट दिया-BJP, अखिलेश यादव ने अपनी मानसिकता प्रदर्शित की-BJP, सपा ने भानू प्रताप को मेरठ से बनाया है प्रत्याशी.
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई, न्याय यात्रा के सफलतापूर्वक समापन के लिए बधाई, मुंबई में राहुल हांधी की न्याय यात्रा का समापन-अखिलेश, हम सब एक सोच के देशप्रेमी दल- अखिलेश, ‘इस बार भाजपा को ऐतिहासिक रूप से पराजित करेंगे’, भाजपा को हराएंगे, इंडिया को जिताएंगे-अखिलेश , भाजपा हारेगी, देशवासी जीतेंगे- अखिलेश यादव, भाजपा हटाओ, देश बचाओ- अखिलेश यादव, भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ- अखिलेश यादव, भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ-अखिलेश यादव, भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ-अखिलेश यादव.
➡उन्नाव-होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक निशांत सिंह ने पुलिस के साथ की कार्रवाई, दो महिलाओं को 120 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा, 350 किलोग्राम महुआ, लहन किया गया नष्ट, पुरवा के बैसनखेड़ा, गौरी और असरेंदा गांव में की कार्रवाई.
➡अलीगढ़ -किशोर छात्र ने किशोरी छात्रा के साथ की मारपीट, घायल किशोरी को लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे, पुलिस ने किशोरी को इलाज और जांच के लिए अस्पताल भेजा, लोधा थाना के हयातपुर बिझेरा के प्राथमिक स्कूल का मामला.
➡जालौन-शराब पार्टी में युवक की हत्या का मामला, हत्या में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार,1 की तलाश, 2 दिन पहले शराब पार्टी में युवक को मारी थी गोली, 2 अवैध तमंचे और 3 जिंदा कारतूस किए बरामद, उरई कोतवाली के राठ रोड मोनी मंदिर का मामला.
➡एटा -चलता ट्रक बना आग का गोला, ट्रक में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, ट्रक कुर्सियां लादकर जा रहा था प्रयागराज, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया आग पर काबू, अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज बाईपास की घटना.
➡जालौन-चलती हुई बाइक का टायर फटने से हुआ हादसा, मासूम सहित सड़क पर गिरे बाइक सवार दम्पति, सड़क पर गिरकर मासूम सहित बाइक सवार दम्पति घायल, सभी घायलों को राहगीरों ने भिजवाया अस्पताल, जालौन कोतवाली के उदोतपुरा गांव के पास की घटना.
➡मैनपुरी -पुलिस की वर्दी में दारोग़ा कर रहे हर्ष फ़ायरिंग, दारोग़ा श्याम सिंह थाना किशनी के मूल निवासी हैं, कुसमरा में चल रही भागवत कथा में की हर्ष फ़ायरिंग , श्याम सिंह की पोस्टिंग औरैया में एसआई के पद पर है , किशनी के कस्बा कुसमरा में की हर्ष फ़ायरिंग.
➡अमेठी -आवारा गोवंश के हमले से किसान की दर्दनाक मौत, किसान पर सांड ने पीछे से कर दिया था हमला, इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर गांव की घटना.
➡बागपत-युवक की अवैध तमंचे के साथ वीडियो वायरल, पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया अरेस्ट, युवक के पास से तमंचा, कारतूस हुए बरामद, छपरौली पुलिस ने की आरोपी अक्षय की गिरफ्तारी.
➡अलीगढ़ -मामा बच्ची को गलत नीयत से कोठरी में लेकर पहुंचा, चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्ची को घर से बुलाकर लाया, क्षेत्रीय चौकीदार ने गलत काम करने से पहले आरोपी को पकड़ा, पकड़े गए आरोपी व्यक्ति को पिटाई कर पुलिस के हवाले किया, बच्ची को डॉक्टरी के लिए भेजा गया अस्पताल. लोधा थाना इलाके के ब्लॉक के सामने कोठरी की घटना.
➡लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। भारत – नेपाल के सीमावर्ती जनपद श्रावस्ती में इसको लेकर क्या तैयारियां है इस पर हमारे संवाददाता अशफाक खान ने पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की बात…
➡आगरा -पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, बदायूं का है बावरिया गैंग का जितेंद्र उर्फ जीतू, सर्राफा की दुकान में हुई चोरी के मामले में था वांछित, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, एसओजी, सर्विलांस, पुलिस टीम ने की कार्रवाई, आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र का मामला.
➡बदायूं-दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित महिला पुलिस पर लगाए आरोप , शिकायत करने पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित के पति को ही थाने में किया बन्द , वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगर वजीरगंज का मामला.
➡गाजियाबाद-संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव, जंगल में अर्धनग्न हालत में युवती का शव मिला, मृतक युवती की शिनाख्त में प्रयास में जुटी पुलिस, निवाड़ी थाना क्षेत्र में गांव शेरपुर का मामला.
➡फतेहपुर -नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक में महिला के गहने छीने, मंगलसूत्र और कान के बाले नोंचकर भागे बदमाश, बाइक सवार दंपति दो बच्चों सहित सड़क में गिरे, पति ने बदमाशों का किया पीछा, ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए बदमाश, ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को जमकर पीटा, बकेवर थाना क्षेत्र डारी खुर्द गांव के पास की घटना.
➡एटा -रोडवेज बस ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, हुई मौत, रौंदने के बाद अनियंत्रित रोड बस विद्युत पोल से जा टकराई, पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली नगर क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास की घटना.
➡बदायूं-भारत समाचार की खबर का असर, 3 दिन से बिजली का पोल सड़क पर गिरे होने का मामला, डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंचे बिल्सी एसडीएम, स्थानीय लोगों को बिजली पोल लगवाने का आश्वासन दिया, कर्मचारियों को रात में ही पोल लगाने के निर्देश दिए, पोल सड़क पर गिर जाने के कारण हो रही थी दिक्कत, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर 8 वार्ड नंबर 14 का मामला.
➡जालौन-अज्ञात कारणों से नाबालिग किशोरी ने लगाई फांसी, घर में कमरे में लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा का मामला.
➡सीतापुर -उधार शराब न देने पर सेल्समैन को पीटा , बिना रुपए दिया दो पौवा शराब मांग रहा था दबंग , मना करने पर दलित सेल्समैन को जमकर पीटा , दुकान में घुसकर दबंग ने की तोड़फोड़ , ग्रामीणों के जमा होने पर मौके से भागा दबंग , पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस , महोली कोतवाली के बंभौरा गांव का मामला.
➡देहरादून-उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, राजेंद्र भंडारी से विधानसभा सदस्यता का इस्तीफा दिया, स्पीकर ऋतु खंडूरी ने इस्तीफा स्वीकार किया, बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक थे राजेंद्र भंडारी. 17 मार्च से बद्रीनाथ विधानसभा सीट रिक्त हुई, राजेंद्र भंडारी से आज ली है बीजेपी की सदस्यता.
➡अहमदाबाद-अडानी ग्रुप की 2024-25 में बड़ा निवेश करने की तैयारी, अगले वित्त वर्ष में 14 अरब डॉलर का बड़ा निवेश होगा, बीते वित्त वर्ष की तुलना में 40% ज्यादा निवेश होगा, बंदरगाह, ऊर्जा, हवाई अड्डा, जिंस में किया जाएगा निवेश, सीमेंट और मीडिया क्षेत्र तक फैले कारोबार में होगा निवेश, 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश की योजना, 7-10 वर्षों में 100 अरब डॉलर का पूंजीगत व्यय-अडानी, पूंजीगत व्यय का ज्यादातर हिस्सा हरित ऊर्जा में होगा, हवाई अड्डों, बंदरगाह व्यवसायों पर खर्च किया जाएगा.
➡दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट से मिली अनुमति, अब 19 मार्च को संसद सदस्य के रुप में लेंगे शपथ, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल अधीक्षक को दिए निर्देश, जेल ऑथारिटी को संसद ले जाने की इजाजत दी, पर्याप्त सुरक्षा में संसद ले जाए जाएंगे संजय सिंह, शपथ के बाद सुरक्षित जेल वापस लाए जाएंगे संजय, संजय सिंह मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे-कोर्ट.
➡दिल्ली-आरएसएस ने 6 नए सह सरकार्यवाह नियुक्त किए, पश्चिम यूपी,उत्तराखंड के प्रचारक आलोक कुमार का प्रमोशन, आलोक कुमार को नई कार्यकारिणी में शामिल किया गया , मुकुंदजी, अरुण कुमार सह सरकार्यवाह नियुक्त किए गए, रामदत्तजी च्रकधर,कृष्णगोपाल सह सरकार्यवाह बने, अतुलजी लिमये भी सर सरकार्यवाह बनाए गए, 3 सालों के लिए 6 नए सह सरकार्यवाह नियुक्त किए.
————————————————————————————
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध…………
————————————————————————————–
[17/03, 9:58 pm] +91 73100 08060: प्रतापगढ़।सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गावँ के रहने वाले अजीत सिंह जो की गोमतीनगर थाना लखनऊ मे एनडीपिएस के एक मामले मे वांछित था । देर शाम एसटीएफ की टीम उसे लेकर स्थानीय थाने जा रही थी कि रास्ते मे उसकी हालत बिगड़ गयी।इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर लालगंज ले गये जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद टीम ने शव को मार्चरी हाउस मे रखवा दिया! वही सूत्रों की माने तो उसका पहले दिल्ली मे हार्ट का आपरेशन हो चूका हैँ और आज दुबरा हार्ट अटैक आने से मौत हुई.
[17/03, 9:59 pm] +91 73100 08060: प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले जिले को 78 उपनिरीक्षक मिले हैं। इसमें 58 पुरुष और 20 महिला एसआई हैं। रविवार को एसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में सभी को बेहतर कार्य कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
[17/03, 10:06 pm] +91 94151 97071: *🆔”कन्नौज लोकसभा सीट: क्या सुब्रत पाठक फिर मार ले जाएंगे बाजी या सपा साबित करेगी कि गढ़ बरकरार है”*
✍🏻वीडियो में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक हैं. ये आक्रोशित लोधी समाज का मामला शांत कराने पहुंचे थे. लेकिन यहां सांसद जी लोधी समाज पर ही भड़क गये. ग़ुस्से में भीड़ से नेता जी ने ये तक कह दिया कि आपने हमे वोट नहीं दिया मैने वोट खरीदा है. बहरहाल आपको चलें”, दरअसल सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुब्रत पाठक अपने क्षेत्र के लोधी समाज के लोगों की नाराजगी दूर करने पहुंचे थे। यहां उन्हें जनता ने जमकर खरीखोटी सुनाई और सीधे वोट देने से मना कर दिया। इतना सुनते ही सांसद सुब्रत पाठक ये भूल बैठे की वो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं और ये जनता ही उन्हें सदन तक पहुंचाएगी। उन्होंने आव देखा न ताव सीधे कह दिया ‘आपने हमें वोट नहीं दिया मैने वोट खरीदा है।’ अब देखना होगा कि ब्रजेश पाठक ये रवैया उनके लोकसभा तक पहुंचने में कितना रोड़ा बनता है।
[17/03, 10:13 pm] +91 94151 97071: *🆔गंगा जल झिड़को और पवित्र हो जाओ* : आज रविवार को प्रयागराज में खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर व पूर्व पार्षद विनोद सोनकर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पूर्व पार्षद विनोद सोनकर, माफिया अतीक अहमद का भी करीबी बताया जाता है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष की मौजूदगी में विनोद सोनकर ने भाजपा ज्वॉइन किया.”आपको बताते चलें, पिछले साल 28 दिसंबर को जलकल के महाप्रबंधक के साथ मारपीट के मामले में पूर्व पार्षद विनोद सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विनोद सोनकर के साथ पुलिस ने अनूप श्रीवास्तव, तुफैल अहमद, गुड्डू विश्वकर्मा और अजय हेला को गिरफ्तार किया गया था. विनोद सोनकर पर पूर्व में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. विनोद सोनकर से अतीक के रिश्ते बेहद खास थे.
*जलकल विभाग में वर्चस्व की लड़ाई होती रही*
आपको बताते चलें, जलकल में ठेकेदारी के विवाद और वर्चस्व को लेकर साजिशन महाप्रबंधक पर हमला किया गया था.जलकल विभाग में हर साल बजट से पहले मारपीट की घटनाएं होती रही हैं. साल 2019 में भी महाप्रबंधक पर जानलेवा हमला हुआ था. इसमें विनोद सोनकर के करीबी अनूप श्रीवास्तव पर आरोप लगे थे. अनूप सोनकर ने महाप्रबंधक से मारपीट की घटना को स्वीकार किया था. महाप्रबंधक से मारपीट के मामले में विनोद सोनकर समेत सभी आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही थी.
[17/03, 10:21 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई, महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरा INDIA गठबंधन एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ेगा…”
[17/03, 10:23 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह के बाद शिवाजी पार्क से रवाना हुए।
[17/03, 10:24 pm] +91 94151 97071: 🆔कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह के बाद रवाना हुए।
[17/03, 10:25 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और 04-बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र को रिक्त घोषित कर दिया है।
राजेंद्र भंडारी आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
[17/03, 10:26 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई, महाराष्ट्र: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं। प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है। राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है… महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि ‘सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है। मैं जेल नहीं जाना चाहता। इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है…”
[17/03, 10:27 pm] +91 94151 97071: 🆔NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, “महात्मा गांधी ने इसी शहर से ‘छोड़ो हिंदुस्तान’ का नारा दिया था, आज हमें (INDIA गठबंधन) भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए।”
[17/03, 10:28 pm] +91 94151 97071: 🆔गुजरात: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल घटना के सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
[17/03, 10:29 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “…आज मैं देख रही हूं कि यहां हम अलग-अलग विचार और सोच के लोग जमा हुए हैं। यही हिंदुस्तान है…चुनाव आने वाले हैं और संविधान का सबसे ताकतवर हथियार आपका वोट आपके हाथ में है…”
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–