कानपुर17जनवरी2023*बाईक एजेंसी में युवक के साथ ठगी का प्रयास किया
शिवराजपुर क्षेत्र के काकुपुर सीताराम गांव निवासी युवक से बाईक एजेंसी में ठगी का प्रयास किया गया
ककुपुर सीताराम गांव निवासी कन्हैया ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया की शिवराजपुर कस्बे के जय बाबा खेरेश्वर मोटर बाइक एजेंसी से एक बाईक खरीदी थी।बाइक किस्तों पर लेने के बाद तीस किस्तों में रकम की भरपाई करनी थी। 13 किस्तों की युवक भरपाई कर चुका है। दो जनवरी को 14 वी किस्त ऑनलाइन पेमेंट कर 2800 रूपए का भुगतान किया था।कुछ दिनों बाद मोटर बाईक एजेंसी से युवक के पास मैसेज पहुंचने से जानकारी हुई की इसकी जनवरी माह की किस्त नही जमा हुई।युवक ने जब एजेंसी जाकर जानकारी करनी चाही तो युवक को भागा दिया गया।पीड़ित कन्हैया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की थी
युवक के तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*