कानपुर16जनवरी2023*कचड़ा प्लास्टिक व मिट्टी को अलग करने की नगर पंचायत में लगेगी मशीनें
जैविक खाद बनेगी
बिल्हौर। शुक्रवार को शिवराजपुर नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा ने नगर पंचायत के कचरे को एकत्रित करने के बाद मशीनों द्वारा प्लास्टिक और कंक्रीट को अलग कर जैविक खाद बनाने का प्लांट की योजना की प्रगति की समीक्षा की
नगर पंचायत ईओ प्रवीण दुबे ने बताया कि नगर पंचायत के वार्डो से उठने वाले नाली एवं नालों से सूखा और गीला कूड़ा को एक जगह एकत्रित किया जा रहा है।इससे नगर पंचायत की जनता को कूड़े से निजात मिल सकेगा।
शासन द्वारा मसीनों से कूड़ा मिट्टी कंक्रीट प्लास्टिक को अलग कर जैविक खाद बनाने की योजना तैयार की जा रही है।नगर पंचायत के अधिकारियों ने मधई नेवादा गांव समीप एमआरएफ सेंटर का निर्माण भी पूरा कर लिया है बस मशीनों के आने की देरी है। वही कूड़े से खाद बनाकर नगर पंचायत के कर्मचारी खाद बेचकर राजस्व में बढ़ोत्तरी करेंगे।प्लांट लगने में 50 से 80 लाख रुपए से अधिक खर्चा होने का अनुमान है
एसडीएम रश्मि लांबा ने बताया कि शासन द्वारा योजना के तौर पर निरीक्षण किया गया है जल्द ही शिवराजपुर नगर पंचायत कार्यालय को कूड़ा करकट एवं प्लास्टिक को अलग करने की मशीन शासन द्वारा लगाई जाएगी जिससे जैविक खाद बनाने में सुविधा होगी। कचड़े से खाद बनने पर आस पास क्षेत्रीय गांवों के किसानों को एक निर्धारित मूल्य खाद मिल सकेगी।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की