कानपुर15फरवरी24*मर्चेंट चैंबर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के साथ कानपुर नगर के अनेक व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक हुई
मर्चेंट चैंबर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के साथ कानपुर नगर के अनेक व्यापारिक संगठनों चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईआईए, आर्किटेक्ट एसोसिएशन संगठन, किराना मर्चेंट्स, कपड़ा कमिटी, महिला व्यापार मंडल अनेक संस्थाओं के साथ बैठक की गयी जिसमें चैम्बर की ट्रेड कमिटी के चेयरमैन टीकमचंद सेठिया व ट्रेड कमिटी के एडवाइजर श्री विजय पांडे जी उपस्थित रहे।
आर्किटेक्ट संगठन से अनिल वर्मा ने कहा कि कानपुर की बिरहाना रोड को सैंपल डिजाइन किया है कानपुर के सुंदरीकरण के लिए जो हो सकता है वह करूंगा।
श्री धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी एसोसिएशन सरकारी विभागों के साथ काम करेंगी। नगर की सही प्लानिंग वाली पेंटर सेवा के रूप में करेंगे।
बलराम नरूला : गंगा सफाई के नाम पर कानपुर की टेक्सटाइल / लेदर इंडस्ट्री को प्रशासन जब चाहता है बंद कर देता है इससे हमारे उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इंडस्ट्री बंद होने से जहां प्रोडक्शन नहीं हो पाता है वही लेबर को वेतन व किराया देना पड़ता है जबकि फैक्ट्री में STP लगा होता है या उनका वेस्टेज वह खुद उपयोग करते हैं।
सामूहिक चर्चा में पार्किंग / डिवाइडर, चौराहों की बंदी पर चिंता व्यक्त की गई। शहर की 50 लाख की आबादी में 5 लाख चौपाइयां वाहनों की पार्किंग की आवश्यकता है जिसे नगर निगम / केडीए को जमीन खरीद कर बनाना चाहिए। नगर निगम, हाउस टैक्स, गार्बेज कलेक्शन, सीवर कर पर चिंता व्यक्त की गई। नगर से वसूले गए टैक्स को नागरिक आवश्यकताओं पर ना खर्च कर नगर की सुंदरता / विलासिता पर बजट बनाकर खर्च किया जाता है।
पुरुष /महिला शौचालय की कमी, बिजली के बिलों में, लोड असमानता पर चिंता व्यक्त की गयी।
ग्रीन पार्क व्यवस्था पर भी चिंता की गई। भविष्य में कभी भी कानपुर को टेस्ट मैच नहीं मिलेगा। ट्रैफिक के सुगम संचालन हेतु कानपुर नगर में काम से कम 20 ओवर ब्रिज की आवश्यकता है।
शुक्लागंज में भवन मानचित्र ना तो केडीए पास करता है ना उन्नाव अथॉरिटी पास करती है सभी निर्माण बिना स्वीकृति है।
आज सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि नगर की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी से मिलकर लिखकर बताया जाएगा / केंद्रीय समस्याओं को प्रधानमंत्री व संबंधित विभागों को लिख कर दिया जाएगा।
पेट्रोलियम संगठन ने कहा कि पेट्रोल पंप को भी सरकारी पेमेंट 45 दिनों में दिया जाए।
आज की बैठक में किराना अध्यक्ष अवधेश बाजपेई, इंडस्ट्री से आए श्री दिनेश विरासिया जी, टेक्सटाइल से बलराम नरूला जी, लेदर से प्रेसिडेंट नय्यर जमाल, कैट से पंकज अरोड़ा, कपड़ा बाजार से श्री कृष्ण गुप्त, सराफा से श्री मंजूरी दीक्षित का, सीए अमित पांडे, बर्तन बाजार से ईश्वर वर्मा शेयर मार्केट से नवीन परवानी, झकरकटी व्यापार मंडल से श्री अनिरुद्ध अग्निहोत्री महिला व्यापार मंडल से गीता गुप्ता (अध्यक्ष), मार्बल-पॉइंट से विजय गुप्ता, कन्फेक्शनरी संगठन से निखिल गुप्ता महामंत्री उपस्थित थे।
संचालन मर्चेंट चेंबर सेक्रेटरी महेंद्र मोदी एवं विजय पांडे ने किया।
More Stories
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई रविवार भगवान विष्णु के धाम से आज के दर्शन
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत