कानपुर15फरवरी*पुलिस की वर्दी का रौब झाड़ता नज़र आया शिव पाल सिंह किदवई नगर थाने में है कार्यरत।
जैसा कि देखा गया है कि जरौली पटेल विहार में देखा गया है कि सरेआम केस्को की कटिया लगाई जा रही है। और किदवई नगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर शिवपाल सिंह ने अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए और गुंडागर्दी करते हुए नितेश गुप्ता , शिव पाल सिंह के यहां कनेक्शन बटवा रहे है।
हे मोदी जी हे योगी जी क्या यही है रामराज्य। आपसे मेरा सवाल है कि देश की यूपी पुलिस में शिवपाल सिंह जैसे अधिकारी जो कि किदवई नगर थाने में तैनात है रहेंगे तो देश का क्या होगा….!
आपसे निवेदन है ऐसे अधिकारी के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करके इनको पद से निष्कासित किया जाए।
वर्दी का रौब झाड़कर लोगो से करता है गुंडागर्दी और अपनी मर्जी से बटवाता है बिजली के अवैध कनेक्शन
जब इस बात पर सोसाइटी के लोगो ने मना किया तो 420 के खिलाफ़ मुकदमे की धमकी दी। और इसके साथ ही साथ मोहल्ले में कुछ गुंडे बुलाकर अनशन करने की धमकी दी।
शिवपाल सिंह अपनी पावर का उपयोग करके अपनी पत्नी नीता सिंह को वार्ड 82 जरौली में अध्यक्ष बनाने के कार्य में लगे हुए है।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*