कानपुर15नवम्बर*जर्मनी से आए गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए वैज्ञानिक।
-गंगा को प्रदूषित करने वाले नालो को टैपिंग कर गंगा मे रोकने की टैपिंग प्रणाली को जानने के लिये जर्मन से दो सदस्यीय टीम कानपुर पहुची… जर्मनी से आयी जल प्रबंधन, संसाधन संरक्षण और जलवायु परिवर्तन , अनुकूलन विभाग का प्रमुख डॉ रेजिना डूबे ने नगर निगम अधिकारियों संग परमट घाट पहुच कर नदी तंत्र का दौरा शुरु किया… इस दौरान चौतरफा साफ-सफाई की बारिकियों को परखती हुयी टीम ने परमट मंदिर मे स्थित भगवान शिव के दर्शन कर आर्शीवाद लिया… जिसके बाद नाव मे सवार हो कर सदस्यों ने परमट घाट के नाले टैपिंग स्थलों का दौरा किया… इस दौरान सीसामऊ नाले की टैपिंग पर लगी पीएम मोदी की फोटो को भी सदस्यों ने लिया… दौरा के बाद टीम सीओडी नाले को देखने के लिये रवाना हुयी… इसके बाद टीम कूड़े के निस्तारण प्रणाली की जानकारी करने के लिये पनकी स्थित एसटीपी प्लाट जायेगी….

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*