कानपुर15नवम्बर*जर्मनी से आए गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए वैज्ञानिक।
-गंगा को प्रदूषित करने वाले नालो को टैपिंग कर गंगा मे रोकने की टैपिंग प्रणाली को जानने के लिये जर्मन से दो सदस्यीय टीम कानपुर पहुची… जर्मनी से आयी जल प्रबंधन, संसाधन संरक्षण और जलवायु परिवर्तन , अनुकूलन विभाग का प्रमुख डॉ रेजिना डूबे ने नगर निगम अधिकारियों संग परमट घाट पहुच कर नदी तंत्र का दौरा शुरु किया… इस दौरान चौतरफा साफ-सफाई की बारिकियों को परखती हुयी टीम ने परमट मंदिर मे स्थित भगवान शिव के दर्शन कर आर्शीवाद लिया… जिसके बाद नाव मे सवार हो कर सदस्यों ने परमट घाट के नाले टैपिंग स्थलों का दौरा किया… इस दौरान सीसामऊ नाले की टैपिंग पर लगी पीएम मोदी की फोटो को भी सदस्यों ने लिया… दौरा के बाद टीम सीओडी नाले को देखने के लिये रवाना हुयी… इसके बाद टीम कूड़े के निस्तारण प्रणाली की जानकारी करने के लिये पनकी स्थित एसटीपी प्लाट जायेगी….
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें