July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर13सितम्बर*बदायूँ की जामा मस्जिद पर हिन्दू महासभा के मंदिर होने की याचिका स्वीकार करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा --

कानपुर13सितम्बर*बदायूँ की जामा मस्जिद पर हिन्दू महासभा के मंदिर होने की याचिका स्वीकार करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा —

कानपुर13सितम्बर*बदायूँ की जामा मस्जिद पर हिन्दू महासभा के मंदिर होने की याचिका स्वीकार करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा —

*कुछ निचली अदालतों द्वारा पूजास्थल अधिनियम 1991का उल्लंघन करते हुये बदायूँ की जामा मस्जिद पर हिन्दू महासभा के मंदिर होने की याचिका स्वीकार करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा –*
========================
*कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मोहम्मद जावेद इदरीसी जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर को महामहिम भारत सरकार को प्रेषित ज्ञापन सौंपा* गया ज्ञापन के माध्यम से महामहिम से माँग की गई की जामा मस्जिद बदायूँ पर हिन्दू महासभा की मंदिर होने की याचिका स्वीकार कर संविधान के बुनियादी ढाँचे में हस्तक्षेप किया है पूजास्थल कानून 1991 की धारा 3 के उल्लंघन जज (बदायूँ सिविल जज सीनियर डिवीजन ) विजय कुमार गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये |
*प्रदेश महासचिव ,तुफ़ैल अहमद खान जी ने कहा कुछ अदालतें 1991 अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रही है जो संविधान विरोधी कार्य है और अल्पसंख्यक वर्ग में अदालतों के प्रति निराशा पनप रही है जो लोकतंत्र के लिये घातक है |*

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से *प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग तुफ़ैल अहमद खान , राजीव द्विवेदी प्रदेश महासचिव विधि विभाग ,मो जावेद इदरीसी चेयरमैन , शबनम आदिल प्रदेश महासचिव राजीव गाँधी पंचायत , नरेंद्र चँचल कुशवाहा जिलाध्यक्ष किसान काँग्रेस , हीरा लाल निषाद महासचिव , नीलम चौरसिया पूर्व पार्षद ,स्नेहलता प्रदेश सचिव महिला , मुस्लिम आजाद उपाध्यक्ष ,आफताब हसन वार्ड अध्यक्ष , रौशनी चौधरी सचिव दक्षिण , निसार अहमद पूर्व महासचिव , सतीश मसीह उपाध्यक्ष , इमरान फारुखी सचिव नगर ग्रामीण , आदिल कुरैशी वार्ड अध्यक्ष , शोएब अशरफ वार्ड अध्यक्ष , लईक मंसूरी वार्ड अध्यक्ष , नदीम अनवर महासचिव युवक काँग्रेस , हसीना अंसारी , मो, नदीम , ओमी तिवारी* , उपस्थित रहे |

*तुफ़ैल अहमद खान*
*प्रदेश महासचिव*
*उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग*

??????????????????????
??????????????????????

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.