July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर13जनवरी*मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी आउटर

कानपुर13जनवरी*मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी आउटर

कानपुर13जनवरी*मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एसपी आउटर

मोनू कुशवाहा

कानपुर।बिल्हौर/शिवराजपुर/शिवराजपुर क्षेत्र के गुरेनी उदेतपुर मुस्ता टकटौली गुड़रा गौरी अभयपुर दहरुद्रपुर लक्ष्मणपुर मिश्रान आदि गांवों में पुलिस बल आईटीबीपी अर्ध सैनिक बलों से साथ मिलकर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर निष्पक्ष चुनाव करने की जनता से अपील कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा।क्षेत्र के ग्राम प्रधान,शेरा धानवी,विमल पाल गांव की महिलाओं ने अर्ध सैनिक बल पुलिस बल को माला पहनाकर स्वागत किया।
ज्ञात हो मामला पूर्व विवाद शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम बेहटा गांव से जुड़ा हुआ है यूपी पंचायत चुनाव के समय दो उम्मीदवारों के बीच बेहटा ग्राम गांव मे चुनाव मतदान केंद्र पर बोटिंग करते समय दो उम्मीदवारों के बीच जमकर विवाद हुआ था जिसमे कई लोगों के गंभीर चोटें आई थी। विवाद होने के बाद पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।गुरुवार को बेहटा गांव का औचक निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी आउटर ने शांत पूर्वक चुनाव करने की जनता से अपील की।डीएम डॉक्टर विशाख अय्यर एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा एसडीएम लक्ष्मी न बिल्हौर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार एसो शिवराजपुर योगेश कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भारी पुलिस बल आईटीबीपी जवानों के साथ मिलकर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पुलिस को कड़ाई से चुनाव करवाने के निर्देश दिए।वही पुलिस ने चुनाव के दौरान किसी के हस्ताछेप करने वाले व्यक्ति को बक्शा नही जायेगा रूट मार्च में एसो योगेश कुमार सिंह एसआई अलख निरंजन एसआई कुमार सौरभ हेड कांस्टेबल रामबीर कांस्टेबल रामपाल, सिपाही विशाल देवकीनंदन धर्मेंद्र सोनू दलवीर आदि पुलिस कर्मी अर्ध सैन्य बल के जवान मौजूद रहे।

बॉक्स

(डीएम डॉक्टर विशाख अय्यर एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने आसंवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्रों बेहटा लक्ष्मणपुर मिश्रान गांव में निरीक्षण के दौरान जनता से शांति व्यवस्था कायम रखते हुए शांति पूर्वक चुनाव करने को कहा।)

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.