July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर12सितम्बर23*कानपुर में हैवानियत! मालिक के बेटे ने नौकर को बेरहमी से पीटा, नाखून उखाड़े, कुत्ते से कटवाया! पीड़ित की मौत*

कानपुर12सितम्बर23*कानपुर में हैवानियत! मालिक के बेटे ने नौकर को बेरहमी से पीटा, नाखून उखाड़े, कुत्ते से कटवाया! पीड़ित की मौत*

कानपुर12सितम्बर23*कानपुर में हैवानियत! मालिक के बेटे ने नौकर को बेरहमी से पीटा, नाखून उखाड़े, कुत्ते से कटवाया! पीड़ित की मौत*
*कानपुर:* बताया जा रहा है कि पैसे कम मिलने के कारण नौकर ने काम छोड़ दिया था. इसी बात से भड़के गेस्ट हाउस के मालिक के लड़के ने उसे टॉर्चर किया, जिससे 50 वर्षीय नौकर की जान चली गई.

*कानपुर में नौकर की पिटाई का मामला*

कानपुर के रावतपुर में एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले नौकर को इस बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. पहले तो नौकर को मारा-पीटा गया, फिर उसके पैरों के नाखून उखाड़ लिए गए. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे कुत्ते से भी कटवाया गया. बताया जा रहा है कि पैसे कम मिलने के कारण नौकर ने काम छोड़ दिया था. इसी बात से भड़के गेस्ट हाउस के मालिक के लड़के ने उसे टॉर्चर किया, जिससे 50 वर्षीय नौकर की जान चली गई. मृतक पर सामान चोरी का आरोप लगाया गया था.

पूरा मामला कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एम ब्लॉक, कच्ची मढैया में रहने वाला बिट्टू (50) एक गेस्ट हाउस में काम करता था. लेकिन वहां सैलरी कम होने की वजह से उसने काम छोड़ दिया था और पास के ही एक निजी अस्पताल में काम करने लगा था. गेस्ट हाउस मालिक का लड़का लगातार बिट्टू पर दबाव बना रहा था कि वो उसके यहां लौट आए. लेकिन बिट्टू ने उसकी बात नहीं मानी. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर गेस्ट हाउस मालिक के लड़के ने बिट्टू की पिटाई कर दी.

बिट्टू के घरवालों ने आरोप लगाया है कि 6 सितंबर को शाम को गेस्ट हाउस मालिक के बेटे ने बिट्टू को अगवा कर लिया था. फिर अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे बेरहमी से मारा-पीटा. इस दौरान बिट्टू के पैर के अंगूठे के नाखून को उखाड़ लिया, साथ ही कुत्ते से भी कटवाया. बिट्टू के अधमरा हो जाने के बाद उसे घर के पास ही फेंक कर चले गए.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.