कानपुर12मई*थाने के पास खुले नाले में गिरा नंदी पुलिस ने बचाई जान*
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी के पास बने नगर निगम का नाला खुला होने के कारण नाले के पास घास खाने के लिए नंदी के पहुंचने पर अचानक नाले में जा गिरा जिससे निकलने के लिए काफी मशक्कत कर ताकत लगाकर प्रयास करता रहा परंतु नाला गहरा होने की चलते नाले से निकल ना सका जब लोगों की निगाहें नाले में बह रहे पानी की उछाल देखने को मिली पास जाकर देखा तो पाया की एक सफेद सांड नाले में गिरा हुआ है। जो निकलने के लिए प्रयास कर रहा है । परंतु ऊंचाई अधिक होने के कारण वह बाहर निकलने में असफल रहा लोगों ने थाने जाकर सूचना दी की नाले में एक नंदी गिरा हुआ है। तो थाने में मौजूद मौजूद एस.एस.आई .रामशरण पांडे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस को लेकर उसे निकालने का प्रयास किया गया जो जेसीबी के माध्यम से रस्सी बांधकर बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई जा सकी पुलिस की तत्परता को देखकर लोगों द्वारा धन्यवाद दिया गया ।और क्षेत्रीय लोगों ने आरोप भी लगाया कि नाले का 1 साल पूर्व ही ठेका हो चुका है। जिसे ढकने का कार्य किया गया परंतु फिर भी आधा अधूरा काम छोड़ दिया गया जिस कारण आए दिन नाले में गाय बैल सांड कुत्ता आदि जानवर गिर जाते हैं और नाले में कीचड़ व गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार है इस मौके पर सेकंड इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव राजवीर सिंह उदय भान भदोरिया वकील सिंह पातीराम गौतम जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*