June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर12जनवरी24*थाना बाबपुरवा पुलिस ने 04 शातिर चोरो को, चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

कानपुर12जनवरी24*थाना बाबपुरवा पुलिस ने 04 शातिर चोरो को, चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

कानपुर12जनवरी24*थाना बाबपुरवा पुलिस ने 04 शातिर चोरो को, चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 12.01.2024

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कानपुर नगर व श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय के पर्यवेक्षण मे श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बाबूपुरवा श्री व० उ०नि० अवधेश कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.01.2024 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 380/411 भादवि0 में उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह का0 5252 धीरज मिश्रा व का0 आयूष कुमार के मुकदमा उपरोक्त में दौराने सुरागरसी पतारसी करते हुए मुकदमा का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये माल मुल्जिमान को पुत्तीलाल पेट्रोल पम्प के पास थाना बाबूपुरवा अभियुक्तगण 1. दिनेश पंण्डित पुत्र स्व० लालजी उम्र 40 वर्ष निवासी 130/42 बाबाकुटी बगाही थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर 2. सोनू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामशंकर उम्र 36 वर्ष नि0 130/53 बी बाबाकुटी बगाही थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर 3. मुकेश पुत्र स्व0 मेदूलाल उम्र 46 वर्ष नि0 130/42 बाबाकुटी बगाही थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर 4. साहिल उर्फ पुच्छी पुत्र सोनू उम्र 19 वर्ष नि0 130/42 बाबाकुटी बगाही थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रह है।

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी माल

1. बड़े लोहे के टूल बॉक्स के अन्दर 01 लोहे का पुराना प्रेसर जैक हल्का नीला रंग, तीन भिन्न-2 नम्बरों की व्हील पाना, 04 लोहे के इंजन के स्लिप EICHER CANTER ब्राण्ड के, एक लोहे की टॉप गिरारी रखी हुई मिली तथा न0 (2) टूल बॉक्स जिस पर ऊपर EICHER गुदा हुआ है।, के अन्दर भिन्न- 2 नम्बरों की व साइज की पुरानी 23 रिन्च व 17 पाने, 03 लोहे की टॉमी, 2 प्लास कटर तथा न0 (3) लोहे के टूल बॉक्स में अन्दर लोहे के सहायक उपकरण मिले गिरफ्तार करने वाली टीम.

(1) उ0नि0 रोहित कुमार थाना बाबूपुरवा कमिश्नरेट कापुर नगर। (2) का0 2396 आयूष पाल थाना बाबूपुरवा कमिश्ररेट कानपुर नगर। (3) का0 5252 धीरज कुमार थाना बाबूपुरवा कमिश्नरेट कानपुर नगर।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.