कानपुर10फरवरी*हृदय रोग संस्थान द्वारा कार्यशाला एवम सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा।
हृदय रोग संस्थान व कार्डियोलॉजी विभाग के द्वारा ११ एवम् १२ फरवरी २०२३ को २८ वी कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया की कार्यशाला एवं सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस सम्मेलन में पूरे देश से लगभग १००० हृदय रोग विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।सम्मेलन के आयोजनकर्ता डा० एस० के० सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन में आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में युवा हृदय रोग विशेषज्ञों ,टेक्नीशियन व नर्सिंग स्टाफ के लिये सी० पी०आर०,ई० सी०जी० व अन्य उपयोगी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि व वक्ता डा० आर० कृष्ण कुमार हैं जो कि अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ हैं।डा० आर० कृष्ण कुमार बच्चों के हृदय रोगों के विशेषज्ञों में पूरे विश्व में अग्रणी हैं।इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से डा० रामकृष्णा ,डा० राधा कृष्णा व डा० राकेश यादव प्रतिभाग कर रहे हैं।प्रदेश से एस० जी० पी०जी०आई० ,के०जी०एम०सी० व राम मनोहर लोहिया संस्थान के भी हृदय रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे हैं।दक्षिण भारत में भी अन्य चिकित्सीय संस्थानों से हृदय रोग विशेषज्ञ इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं।सम्मेलन के सह आयोजक डा० उमेश्वर पाण्डेय,डा० अवधेश शर्मा व डा० एम०एम० रजी ने बताया कि कई वर्षों बाद इस सम्मेलन का कानपुर शहर में आयोजन पूरे संस्थान के लिये गौरव की बात है।हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञों की टीम सम्मेलन के सफल आयोजन में पूरी लगन से जी-जान से लगी हुई है।संस्थान के निदेशक डा० विनय कृष्णा, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी डा० रमेश ठाकुर व विभागाध्यक्ष कार्डियक सर्जरी डा० राकेश वर्मा ने सम्मेलन के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ प्रेषित की व शहर के चिकित्सकों का आह्वान किया कि वो इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर इसका लाभ उठाएँ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।