January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10जून2023*आज मंडलायुक्त ने बोट क्लब का दौरा किया।

कानपुर10जून2023*आज मंडलायुक्त ने बोट क्लब का दौरा किया।

कानपुर10जून2023*आज मंडलायुक्त ने बोट क्लब का दौरा किया।

बोट क्लब में rainbow fountain/moon light water fall, water trampoline और floating restaurant बनाये जाने के निर्देश दिये। इस हेतु प्रस्ताव बनाने के लिये निरीक्षण के समय उपस्थित श्री शैलेंद्र सिंह अवर अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया! यह भी कहा कि इसके वित्त पोषण की व्यवस्था केडीए से की जाएगी।इसके अतिरिक्त गंगा के किनारे व बैराज के नीचे घास/जलकुंभी को साफ़ किए जाने को कहा। निरीक्षण के समय एडीएम सिटी व नीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।