कानपुर07जनवरी*दस हजार का इनामी गढ़ेवा हत्याकांड का फरार आरोपी सन्नू बाजपाई उर्फ धीरेंद्र तमंचे सहित गिरफ्तार*
ककवन पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी सन्नू बाजपाईप उर्फ धीरेंद्र ने बताया की बीते 9 दिसम्बर को उसने अपने साथियों बाबू व इकरार के साथ मिलकर गांव के युवक राजीव उर्फ भोले की कर दी थी हत्या और साथियों के साथ मिलकर शव को गाड़ दिया था जमीन में साथियों की गिरफ्तारी के बाद सन्नू बाजपेई हुआ था फरार एसपी आउटर ने दस हजार इनाम किया था घोषित।
युवक के परिजनों ने लिखाई थी थाने में गुमशुदगी जांच में हुआ था हत्या का खुलासा।
जांच में पकड़े गए हत्यारोपी बाबू तिवारी व इकरार ने पुलिस को शव कराया था बरामद।
पांडू नदी पुल के पास से थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…