July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर07अगस्त23*उत्तर प्रदेश का प्रथम उच्च तकनीक स्काडा एवं ADMS के क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना आरम्भ की गई।

कानपुर07अगस्त23*उत्तर प्रदेश का प्रथम उच्च तकनीक स्काडा एवं ADMS के क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना आरम्भ की गई।

कानपुर07अगस्त23*उत्तर प्रदेश का प्रथम उच्च तकनीक स्काडा एवं ADMS के क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना आरम्भ की गई।

कानपुर शहर के स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों (स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों को पोषित करने वाले केस्को के 14 उपकेंद्रों में) में उत्तर प्रदेश का प्रथम उच्च तकनीक स्काडा एवं ADMS (Advanced Distribution Management System) के क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना आरम्भ की गई है जिससे विद्युत् के परिचालन रूप में कुशल प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी इस दिशा में समस्याओं का तत्काल निदान संभव हो सकेगा।

यह परियोजना प्रदेश सरकार की बिजली परिचालन ऑटोमेशन की पहली परियोजना है, जो देश के विभिन्न गवर्नमेंट संचालित डिस्काम में से केस्को कानपुर (उ0 प्र0 सरकार का उपक्रम), आउटेज मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ वितरण प्रणाली में इस उच्चीकृत स्वचालीत परियोजना को लागू करने वाला पहला डिस्काम होगा।

स्मार्ट ग्रिड SCADA/ADMS की यह पहल लाइन हानियों को कम करने के साथ ही पीक लोड प्रबंधन और उच्च ऊर्जा बचत के माध्यम से केस्को की बिजली की लागत को कम करेंगी।

स्काडा के सुचारू रूप से लागू हो जाने के उपरान्त विद्युत फाल्ट होने पर प्रभावित होने वाले स्थानों की संख्या काफी घट जायेगी और इन फाल्ट्स को सही करने में लगने वाला समय भी कम हो जायेगा तथा फाल्ट्स की जानकारी भी किसी व्यक्ति की शिकायत करने के पूर्व ही कन्ट्रोल रूम से पता चल जायेगी। इसके साथ ही अधिक लाइन हानियों/विद्युत चोरी के फीडरों का चिन्हीकरण भी आसानी से किया जा सकेगा।

आज माननीय मंडलायुक्त महोदय, कानपुर मंडल द्वारा केस्को के केसा कालोनी परिसर, विकास नगर स्थित स्काडा/ए0डी0एम0एस0 कंट्रोल सेन्टर का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा में दिये गये निर्देश और महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैंः-

33/11 केवीए के 14 सब-स्टेशनों में आर0टी0यू0 लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है, उनका तत्काल प्रयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि फाल्ट होने पर शट डाउन शीघ्र किया जा सके और सब-स्टेशनों में रजिस्टर बनाने की व्यवस्था समाप्त कर डाटा की सीधे मॉनीटरिंग कन्ट्रोल रूप में हो सके।

केस्को स्काडा प्रोजेक्ट हेतु चयनित सभी 14 विद्युत उपकेन्द्रो के षेश बचे हुये विद्युत उपभोक्ताओ की जी0आई0एस0 मैपिगं केस्को के जी0आई0एस0 डाटा के साथ सुनिश्चित की जाए।

केस्को स्काडा प्रोजेक्ट का इंटीग्रेशन नवीन विद्युत संयोजन हेतु उत्तरदायी झट-पट पोर्टल से किया जाए ताकि केस्को के सभी भावी विद्युत उपभोक्ताओ की जी0आई0एस0 मैपिगं केस्को जी0आई0एस0 डाटा में किया जाना सुनिश्चित किया जा सकें।

केस्को स्काडा प्रोजेक्ट हेतु चयनित सभी 14 नग विद्युत उपकेन्द्रो का मानव रहित क्रियान्वयन क्रमवार चरणबद्ध तरीके से करना सुनिष्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान श्री अमित गुप्ता, आयुक्त कानपुर मंडल, श्री सैमुअल पॉल एन., प्रबन्ध निदेशक, केस्को कानपुर, श्री संजय श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी केस्को कानपुर, श्री संजय अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता केस्को, डा० अंकुश शर्मा, प्रोफेसर, आई०आई०टी० कानपुर, श्री मनीष कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण), श्री श्रीकांत रंगीला , वैयक्तिक सहायक (तकनीकी), केस्को, श्री तोयज भूषण मिश्र, अधिशासी अभियनता, स्काडा,केस्को, उपस्थित रहें।
……………………..

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.