August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर07अक्टूबर*थाना सचेंडी में पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक का किया सम्मान और की भेंट*

कानपुर07अक्टूबर*थाना सचेंडी में पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक का किया सम्मान और की भेंट*

कानपुर07अक्टूबर*थाना सचेंडी में पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक का किया सम्मान और की भेंट*

कानपुर आउटर के थाना सचेंडी में आज पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित रमाकांत मिश्रा ने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर और मुंह मीठा कर किया सम्मान बताते चलें आपको कि यह ऐसा पहली बार नहीं है क़ि इनसे मिलने की आतुरता और सम्मान करने के लिए लोग दूसरे थाना क्षेत्रों से भी पहुंचते हैं संवाददाता द्वारा जब पूछा गया है कि आप पनकी से सचेंडी आकर इनका सम्मान करने आए हैं तो अध्यक्ष ने कहा कि मैं पुलिस के साथ पिछले 32 सालों अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता हूं मैंने कई पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया क्योंकि राजनीतिक मंच पर तो नेताओं का स्वागत आम खास लोगों द्वारा करते बहुत से लोगों ने देखा होगा लेकिन पुलिस को सम्मान मिलते कम देखा जाता है मैं प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन सिंह के निष्पक्ष कार्यप्रणाली, शालीनता एवं व्यवहारिकता से प्रभावित हुआ हूं और अपने को इनके सम्मान करने से रोक नहीं पाए और थाना सचेंडी आकर इन्हें सम्मानित किया क्योंकि मेरे थाना क्षेत्र के सीमा का थाना क्षेत्र सचेंडी है और मैं आपके माध्यम से एक बात और कहना चाहता हूं कि सोशल मीडिया द्वारा कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा भ्रामक खबरों का जो प्रचलन चला है इन खबरों की सत्यता जानकार ही आगे बढ़ाएं ताकि क्षेत्र के अधिकारियों के निष्ठा पर सवाल ना उठाए जाएं क्योंकि ज्यादातर खबरें वही प्रसारित की जाती है जिनमें स्वार्थ सिद्ध होता है

इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा,पत्रकार महेंद्र सिंह, अनिल त्रिवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar