[06/11, 4:01 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *बलिया- DDO राम जीत मिश्रा ने CDO के स्टेनो को किया बेइज्जत, बेइज्जत होने पर स्टेनो गौरी राम की हालत बिगड़ी , बेहोशी की हालत में पहुंचाया गया जिला चिकित्सालय, स्टेनो ने DDO पर लगाया अंनियमिता का गंभीर आरोप, दलित समझ कर रोज करते हैं बेइज्जत- स्टेनो*.
[06/11, 4:03 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिग
थाना चकेरी इलाके के पटेल नगर इलाके में फिर शुरू हुआ लाखो का जुआ
हाल ही में चकेरी थाना प्रभारी ने खदेड़ कर किया था क्षेत्र से बाहर
वही पटेल नगर इलाके का निवासी बुकर गोलू करवा रहा है लाखो का जुवा
चकेरी पुलिस के नाम पर फिर शुरू हुआ वसूली का खेल
वही सूत्रों की माने तो अपराधियों का आना जाना फिर हुआ शुरू
[06/11, 4:11 pm] Monu shivrajpur: *AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन को बैंक के पुराने मामले में ED ने हिरासत में लिया*
जसवंत सिंह गज्जन माजरा पंजाब के अमरगढ़ से विधायक हैं
विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है।
[06/11, 4:39 pm] Monu shivrajpur: ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग
च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
दिनांक- 06.11.2023
अधिकतम (डिग्री०से०) : 30.4 (-1.5)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०):15.0 (+0.4)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 94 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 39 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 1.0 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 0.0
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में आसमान साफ रहने के कारण बर्षा की कोई संभावना नहीं है। कानपुर मण्डल मैं अगले ४८ घंटे मैं उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण अब धुँध और प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है
डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[06/11, 4:39 pm] Monu shivrajpur: देश भर में मौसम प्रणाली:
एक चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है और 8 नवंबर तक पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
[06/11, 4:39 pm] Monu shivrajpur: भूकंप के झटके क्यों आते हैं?
जब एक टेक्टोनिक प्लेट नीचे और दूसरा टेक्टोनिक प्लेट घर्षण से ऊपर जाता है तो ज्वालामुखी व पहाड़ बनते हैं. इन प्लेटों के टकराने से भारत और नेपाल दोनों जगह भूकंप आते हैं. नेपाल और हिमालय के क्षेत्र में जब भी भूकंप आता है तो दिल्ली और उत्तर भारत को इसका का सामना करना पड़ता है.
[06/11, 4:39 pm] Monu shivrajpur: भूकंप कहां से शुरू होता है?
पृथ्वी की सतह के नीचे का वह स्थान जहां भूकंप शुरू होता है, हाइपोसेंटर कहलाता है , और पृथ्वी की सतह पर इसके ठीक ऊपर का स्थान अधिकेंद्र कहलाता है। कभी-कभी भूकंप के झटके भी आते हैं।
[06/11, 4:39 pm] Monu shivrajpur: 4 भूकंपीय क्षेत्र कौन से हैं?
जोन-चार :
मुंबई, दिल्ली जैसे महानगर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी गुजरात, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके शामिल हैं। यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है और रुक-रुक कर भूकंप आते रहते हैं।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
[06/11, 4:39 pm] Monu shivrajpur: जोन-एक:
पश्चिमी मध्यप्रदेश, पूर्वी महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा के हिस्से आते हैं। यहां भूकंप का सबसे कम खतरा है।
जोन-दो:
तमिलनाडु, राजस्थान और मध्यप्रदेश का कुछ हिस्सा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा। यहां भूकंप की संभावना रहती है।
जोन-तीन:
केरल, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश का कुछ हिस्सा आता है। इस जोन में भूकंप के झटके आते रहते हैं।
जोन-चार :
मुंबई, दिल्ली जैसे महानगर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी गुजरात, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके शामिल हैं। यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है और रुक-रुक कर भूकंप आते रहते हैं।
जोन-पांच :
भूकंप के लिहाज से ये सबसे खतरनाक इलाका है। इसमें गुजरात का कच्छ इलाका, उत्तरांचल का एक हिस्सा और पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्य शामिल हैं।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
[06/11, 4:39 pm] +91 97217 23678: प्रतिदिन मंडी समिति की उत्तरीपुरा के आसपास ओवरलोड वाहनों पर नजर पड़ती है किसानों के लेकिन नदिया रोड पर जाने के लिए मुंह छुपा कर एस्माई से लेकर बड़े अधिकारी कतरा रहे हैं यही स्थिति रही तो किसी दिन नदिया रोड पर जाम लगने के कारण जनता रोड़ो पर उतरने को हो जाएगी मजबूर
[06/11, 4:40 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
*विधानसभा से पारित बिलों को राज्यपाल की मंजूरी मिलने में हो रही देरी को लेकर पंजाब सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और राज्यपाल को दोनों को आत्ममंथन करने को कहा।*
कोर्ट की टिप्पणी – गवर्नर को मामला कोर्ट पहुंचने से पहले एक्शन लेना चाहिए। पंजाब जैसी स्थिति कई दूसरे राज्यों में हुई है, जहाँ गवर्नर तभी काम करते नज़र आते है, जब मामला कोर्ट पहुंचता है। उन्हें मामला कोर्ट आने का इतंज़ार नहीं करना चाहिए।
[06/11, 4:40 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली-NCR में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए*
समय-समय पर हिल रही है धरती
*यूपी की राजधानी लखनऊ में लोगों को महसूस हुए भूकंप के झटके।*
[06/11, 4:41 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*
*डायल 112 के बाहर महिला कर्मचारियों का हंगामा*
कम्यूनिकेशन ऑफिसर पद पर तैनात हैं महिला कर्मचारी
कम वेतन और ज्वॉइनिंग लेटर न देने का आरोप
महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते काम प्रभावित
ADG 112 महिला कर्मचारियों को समझाने में जुटे
मुख्यालय के बाहर सड़क पर बैठ कर रहीं प्रदर्शन.
More Stories
सुल्तानपुर2अगस्त25*अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सुल्तानपुर2अगस्त25*बल्दीराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।