कानपुर06नवम्बर23*थाना अनवरगंज मारपीट प्रकरण मीडिया अपडेट-*
उक्त प्रकरण 04 से 05 दिन पूर्व का है, वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि सारिक पुत्र दानिश नाम का व्यक्ति है, जो तलाक महल का रहने वाला है जिसको कुछ लड़के मारपीट रहे हैं । वादी से सम्पर्क कर उसकी तहरीर पर 04 लोगो के विरूद्ध मु.अ.सं0- 100/23 धारा 323,504, 506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया है। एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है, अभियुकगणों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
उन्नाव2अगस्त25*तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी द्वाराजनसुनवाई की गई।