January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05जून*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

कानपुर05जून*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

कानपुर05जून*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 20 22 के उपलक्ष में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद वृक्षारोपण कराने के अनुक्रम में समस्त पुलिस कार्यालय व थाना क्षेत्रों में औषधीय वृक्षारोपण कराने का निर्देश के अनुपालन में डॉक्टर के. एन . सिंह पुलिस योजना निदेशक ,उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ,लखनऊ के द्वारा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी कार्यालय स्टॉफ एवं अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में थाना परिसर में महिला पुलिस आरक्षी के साथ औषधीय वृक्षारोपण संपन्न कराया गया इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह यस ० यस० आई० श्याम शंकर पांडे डॉक्टर के एन सिंह ने संयुक्त रूप से रोपण किए प्रमुख रूप से आम पीपल आंवला लटजीरा अशोक बरगद आदि पौधों का रोपण किया गया औषधीय पौधों के गुणों का बृहद व्याख्यान दिया गया साथ ही संक्रामक रोगों के निदान के लिए संयुक्त फार्मूला के बारे में जानकारी दी गई जिसमें सभी प्रकार के कोरोना वायरस बैक्टीरिया फंगस कीटाणु एवं अन्य विषाणु इत्यादि को नष्ट करने के लिए चार पांच हरे पीपल पत्ते एक मुट्ठी लटजीरा के पत्ते आधा सफेद मदार का पत्ता एक लौंग एक छोटी पीपल एक चम्मच त्रिफला चूर्ण व नमक को पीसकर खाने या दोगुनी मात्रा को पीसकर आधा लीटर पानी में उबालकर काढ़ा बनाने तथा एक 1 घंटे में दो चम्मच या दो ढक्कन पीने से समस्त रोगों से निदान के लिए विस्तार में बताया गया मानसिक तनाव दूर करने के लिए पीपल के पत्ते चबाकर खाने व मुख्य के अंदर जीभ को 135 डिग्री गले की ओर तालू में लगाने त्रिकुटी में मुख्य बंद कर ध्यान करने के लिए योगाभ्यास कराया गया एक घंटा प्रतिदिन योग करने व लार निगलने से एक व्यक्ति की लगभग 12 साल उम्र बढ़ जाती है ऐसी तमाम जानकारियां देकर पुलिस को पौधों के प्रति लगाव एवं सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के लिए प्रेरित किया गया इस मौके पर थाना स्टाफ के साथ महिला पुलिस बल ने भी पौधरोपण करने में सहयोग किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह एस ० एस ० आई० श्याम शंकर पांडे हेड कांस्टेबल मुकेश यादव, अनार सिंह यादव विष्णु सिंह, कुलदीप यादव, जितेंद्र सिंह , ओमवीर सिंह गार्ड विनोद महिला कांस्टेबल बीना यादव रमा यादव आदि मौजूद रहे