May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05जनवरी24*वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के प्रति जागरूकता हेतु एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गयाl

कानपुर05जनवरी24*वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के प्रति जागरूकता हेतु एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गयाl

कानपुर05जनवरी24*वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के प्रति जागरूकता हेतु एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गयाl
भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, उप क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर द्वारा लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग संस्थान (MSME) फज़लगंज, कानपुर के सभागार में कम्पनी के प्रतिनिधियों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के प्रति जागरूकता हेतु एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गयाl सम्बंधित शिविर में औद्योगिक सांख्यिकीय अनुसूची के वेब पोर्टल पर स्वत: संपूरित करने हेतु कंपनी प्रतिनिधियों को प्रेरणा व प्रशिक्षण दिया गया l इस शिविर के कार्यक्रम का उदघाटन/दीप प्रज्ज्वलन अपर श्रम आयुक्त कानपुर सौम्या पाण्डेय द्वारा किया गयाl शिविर में कानपुर नगर एवं देहात की औद्योगिक इकाइयों ने भाग लियाl प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के उपयोग एवं महत्त्व की जानकारी राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप महानिदेशक, रजनीश माथुर द्वारा दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि संबधित आंकड़ों का उपयोग भारत सरकार की योजनाओं एवं नीति निर्माण में किया जाता हैl शिविर में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की अनुसूचियों के संकलन की जानकारी कंपनियों के प्रतिनिधियों को दी गईl सम्मेलन में विवरणी संकलन के कार्य से समस्त प्रतिनिधियों को परिचित कराया गया एवं नोटिस प्रेषण में देय समय सीमा के भीतर विवरणी संकलित करने के दिशानिर्देश समस्त कम्पनी प्रतिनिधियों को दिए गएl उक्त कार्यक्रम में MSME, CIF,DES, NSSO क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज समेत केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेl कार्यक्रम समापन के उपरान्त राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, उप क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर की सहायक निदेशक सुश्री शिखा राय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में सहभागिता एवं सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl

About The Author

Taza Khabar