कानपुर04सितम्बर*नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ किया जा रहा विश्वासघात
जनपद कानपुर नगर की खास खबर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से निकाली गई वैकेंसी कानपुर विजय नगर के cits कॉलेज में आए दूरदराज से स्टूडेंट युवक और युक्तियों ने दीया इंटरव्यू जिसमें 300 28 लोगों का नाम पोर्टल में ना होने के कारण युवक युक्तियों ने विरोध किया और रखी अपनी बात जिसमें टीचरों के साथ भी काफी नोकझोंक जिसमें डायरेक्टर ने प्रशासन को बुलाकर स्टूडेंट बच्चों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया जिसमें कुछ नाराज बच्चे जिद पर अड़े थे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पत्रकार बंधुओं ने रेशमा बेगम यूपी आज तक तिरंगा लाइव न्यूज़ के पत्रकारों ने डायरेक्टर साहब के ऑफिस में जाकर की बात तो डायरेक्टर साहब ने रखी अपनी बात बताया कि मिनी ऐप टैक्लॉजी के कारण कुछ बच्चों का नाम नहीं आया लेकिन बच्चों को आश्वासन देते हुए बताया कि 5 तारीख 7 तारीख 9 तारीख तक चांस है बच्चे कोशिश करते रहे मौका जरूर आएगा डायरेक्टर ने यह कहते हुए बच्चों से झाड़ा अपना पल्ला
रेशमा बेगम साहिबा आलम के साथ कानपुर 3 सितंबर सन 2022
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*