कानपुर04मई23*चुनाव चिन्ह अनार को मिल रहा समर्थन
बिल्हौर शिवराजपुर नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष पद दावेदार प्रत्याशी निर्मला कटियार पत्नी कैलाश नारायण कटियार को जनता भरपूर समर्थन दे रही।
गुरुवार को कस्बे में भ्रमण करते वक्त महिलाओ ने अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला कटियार के जनसंपर्क सहयोग करने में जुट गई है कस्बे की जनता के अनुसार प्रत्याशी के पति कैलाश नारायण कटियार का व्यक्तिगत व्यवहार अच्छा होने के कारण कस्बे की जनता खुलकर उनकी तरफ झुकाव मान रही है वही निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला कटियार ने बताया कि अगर जनता उनको अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठने का अवसर प्रदान करती है तो मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देकर महिलाओं के प्रति जागरूक होंगी। कस्बे की महिला बोटर अधिकतर निर्मला कटियार की तरफ एक तरफा जनसंपर्क कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाने का अनुमान लगा रही है

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)