[04/05, 12:40 pm] +91 98392 00582: कानपुर ब्रेकिंग
कोर्ट के आदेश से खाली हुआ एम एस धोनी (fit 7) जिम।।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिम को खाली करवाने में जुटी पुलिस।।
थाना स्वरूप नगर अंतर्गत संचालित है जिम।।
[04/05, 1:25 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है, इसी बीच फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली मारे जाने की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जिले में मतदान से पहले एक चुनावी रंजिश के चलते समाजवादी प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी गई है। घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है।
#NikayChunav2023
[04/05, 1:26 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: 🆔उन्नाव से बड़ी खबर उन्नाव में कई जगह बूथों पर स्याही नहीं,जिले के कई बूथ पर मतदान प्रभावित, प्रशासन की लापरवाही से कम हो सकता है मतदान, बड़ी संख्या में मतदाता नाराज हो रहे नाराज, उन्नाव तहसील,शुक्लागंज कई बूथों में शिकायतें.
[04/05, 1:26 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *🆔 आपको फिर बताते चलें कि उन्नाव जिला प्रशासन की लापरवाही से मतदान बना मजाक,* बूथ संख्या 75, 76, 77, 78, 17, बूथ पर इंक खत्म, स्याही खत्म होने से बैलेट पर नहीं लग पा रही मोहर, घंटों बीतने के बाद भी स्याही की व्यवस्था नहीं हुई, मतदान के दौरान बैलेट पर नहीं छप रहा निशान.
[04/05, 1:29 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *आगरा में फर्जी आधार कार्ड बनाते युवकों को पुलिस ने पकड़ा*
चुनाव में वोटिंग के लिए बना रहे थे फर्जी आधार,सैकड़ों की संख्या में फर्जी आधार, वोटर पर्ची बरामद,पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया,लैपटॉप मोबाइल और अन्य सामान बरामद,फर्जी आधार कार्ड से चुनाव प्रभावित करने की कोशिश,फर्जी आधार कार्ड बनाने का वीडियो वायरल,थाना शमशाबाद क्षेत्र के भनपुरा का मामला

More Stories
अयोध्या30अक्टूबर25*एसपी ग्रामीण ने खुद बढ़कर व्हीलचेयर से कराया मार्ग पार,श्रद्धालुओं ने सराहा पुलिस की सेवा भावना*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 30 अक्टूबर 25 *मथुरा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बांके बिहारी मंदिर के आसपास पैदल गस्त*