कानपुर04दिसम्बर*उम्र कभी जोश पर हावी नहीं होती
उम्र कभी जोश पर हावी नहीं होती यह कथन कानपुर और गुडगाँव के जाने माने प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. आर. पी. भसीन के ऊपर बिलकुल सटीक बैठति है जिन्होंने 81 साल की उम्र मे भी अपने जोश के कारण ott पर आने वाली पिक्चर बाबुल मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया. फ़िल्म बाबुल जिसकी शूटिंग दिल्ली मे हुयी है उसमे उन्होंने बाबुल का किरदार निभाया है अपने डॉक्टरीपेशे के साथ साथ इस फ़िल्म मे उन्होंने अपने अभिनय का जादू जो दिखाया है उसका प्रोमो देखकर इस फ़िल्म को बनाने वाले निर्माता निदेशक और साथ मे जिस जिस ने भी यह प्रोमो देखा वो उनके इस अभिनय को देखकर खुशी से गदगद हो गया.उनके निभाए गए इस किरदार को देखकर फेसबुक व्हाट्सप्प और ट्विटर मे लोग उनको बधाइयाँ दे रहे.
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*