May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर04जून23*कानपुर नगर से इस वक्त की बड़ी खबर -

कानपुर04जून23*कानपुर नगर से इस वक्त की बड़ी खबर –

कानपुर04जून23*कानपुर नगर से इस वक्त की बड़ी खबर –

जिले में खाद्य विभाग की टीमों द्वारा मई माह में जिन प्रतिष्ठानों के नमूने लेकर के जांच के लिए भेजा गया था वह सभी सैंपल हुए जाँच में हुए फेल नियम के विपरीत पाए गए जिस पर उपरोक्त सूचि में प्रतिष्ठानों पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई.*

कार्यालय जिलाधिकारी, कानपुर नगर । ( खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन )

प्रेस विज्ञप्ति

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 न सपठित नियम व विनियम 2011 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी / अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) द्वारा निम्नलिखित वादों का गाढ गई 2023 में निस्तारण करते हुये दोषी पाये गये अभियुक्तों को निम्नानुसार अर्थदण्ड से दण्डित करते हुये उक्त अधिनियम की धारा 10 के अन्तर्गत अर्थदण्ड न जगा करने पर दोषी अभियुक्तों से अर्थदण्ड की आदायगी भू-राजस्व की भांति किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।

: खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / गालिक सुनील पाल पुत्र श्री गंगा चरन पाल, निवासी-हरनिहा, पोस्ट – कुलगांव,

थाना – महाराजपुर, कानपुर नगर का नमूना किस्म गाय का दूध जोकि “अयोगानक” पाया गया गु० 30,000/- रूपये

का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

* मेसर्स श्री भोला डेयरी, पता-75 / 224, बादशाही नाका सब्जी मंडी थाना बादशाही नाका, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / गालिक श्री राज किशोर यादव पुत्र स्वo देवीदीन यादव, निवासी-76 / 223, बादशाही नाका सब्जी मंडी, थाना बादशाही नाका, कानपुर नगर का नमूना किरम-मक्खन जोकि “अयोगानक” पाया गया। गु0-50,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक- शिशुपाल सिंह पुत्र श्री श्रीनारायण, निवासी-ग्राम-जोधपुर, जरकलन, कानपुर

नगर का नमूना किस्म भैंस का दूध जोकि “अधोमानक” पाया गया। गु0-30,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित

किया गया।

मेसर्स किशोरी ट्रेडर्स, पता-128/102, के0 ब्लाक, किदवई नगर कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / प्रोपराइटर अभय गुप्ता पुत्र श्री विजय कुमार गुप्ता, निवासी-128 / 261, एच० ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर नगर तथा आपूर्तिकर्ता फर्म- कानपुर एडिबल्स प्रा०लि०, पता 103, गगन काम्प्लेक्स, 15 / 260, ए-1, सिविल लाइन्स, कानपुर नगर का नमूना किस्म-रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल जोकि “अधोमानक” पाया गया। मु0-1,50,000/- रूपये का अर्थदण्ड

अधिरोपित किया गया।

मेसर्स नवान्स रेस्टोरेन्ट पता-8 / 226, एस०जी०एम० प्लाजा, आर्य नगर थाना-कोहना, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / प्रोपराइटर श्रीमती आरती त्रिपाठी पत्नी श्री फखरूद्दीन, निवासी-14/70, सिविल लाइन्स, थाना कोतवाली, कानपुर नगर तथा खाद्य कारोबारकर्ता / विक्रेता अनुज कुमार पुत्र श्री नाथूराम, निवासी-प्लाट नं0-30, आराजी नं0-87, राधापुरम, कल्यानपुर, थाना- कल्यानपुर, कानपुर नगर का नमूना किस्म पनीर जोकि “अधोमानक” पाया गया। मु0-1,00,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

: खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक दिनेश गुप्ता पुत्र श्री प्रभुदयाल निवासी ए162, बर्रा-7, थाना-बर्रा, कानपुर नगर

का नमूना किस्म बेसन जोकि “अधोमानक पाया गया। मु0-50,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

* मेसर्स श्री श्याम एडिबल आयल पता एस-21, पनकी साइट नं0-4 कानपुर नगर के खाद्य कारोबार

कर्ता / मालिक / पार्टनर राहुल कनोडिया पुत्र पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद कनोडिया, निवासी-आई-1, 216, बर्रा विश्व बैंक,

थाना-बर्रा, कानपुर नगर का नमूना किस्म Farmer Soya Refined Oil जोकि “मिथ्याछाप” पाया गया।

मु0-50,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक-श्री बाबू सिंह राजावत पुत्र श्री भगवान सिंह राजावत, निवासी ग्राम व पोस्ट- बेहटा बुजुर्ग, तहसील-घाटमपुर, कानपुर नगर का नमूना किस्म-मिश्रित दूध जोकि “अधोमानक” पाया गया। मु0 50,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक-श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व० सुखनंदन प्रसाद, निवासी-ग्राम- सूखापुर,

पोस्ट- जाजपुर, थाना-सजेती, कानपुर नगर का नमूना किस्म खोया जोकि “अधोमानक पाया गया। मु0-50,000/-

रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। मेसर्स बाला जी मिष्ठान भण्डार, पता-29/41, द्वारिकाधीश रोड, कमला टावर, माहेश्वरी मोहाल, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक-श्री रिंकू यादव पुत्र श्री राज बहादुर यादव, निवासी-33/133, माहेश्वरी मोहाल, चावल मंडी, थाना-फीलखाना, कानपुर नगर का नमूना किस्म खोया जोकि “अधोमानक” पाया गया। मु01,00,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

* मेसर्स श्री राम किशोर भोजनालय, पता -73 / 27, कलक्टरगंज, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक-स्वांकित गुप्ता पुत्र स्व० विजय कुमार गुप्ता, निवासी-71/41, सुतरखाना, थाना हरबंश मोहाल, कानपुर नगर का नमूना किस्म पनीर जोकि “अधोमानक” पाया गया। मु0-1,00,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

मेसर्स अंकित स्वीट्स, पता 102, फेथफुलगंज, कैन्ट थाना रेल बाजार, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार

कर्ता / विक्रेता / मालिक राजीव राठौर पुत्र स्व० नन्हा राठौर, निवासी-458, फेथफुलगंज, कैन्ट, थाना-रेल बाजार, कानपुर

नगर का नमूना किस्म छेना मिठाई जोकि “अधोमानक” पाया गया। गु० 1,00,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित

किया गया। * मेसर्स – माई शापी, पता-53. रामपुरम श्याम नगर, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक – संजय शर्मा पुत्र स्वo सीताराम शर्मा, निवासी-133/473, ट्रान्सपोर्ट नगर थाना- बाबूपुरवा, कानपुर नगर का नमूना किस्म-किसमिस जोकि “अधोमानक एवं मिथ्याछाप” पाया गया। मु0-25,000/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

मेसर्स माई शापी डिपार्टमेन्टल स्टोर पता-1बी श्याम नगर, कानपुर नगर के खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता/ मालिक – संजय शर्मा पुत्र स्व० सीताराम शर्मा, निवासी-133/473, ट्रान्सपोर्ट नगर थाना – बाबूपुरवा, कानपुर नगर का नमूना किस्म फ्राइम्स जोकि “अधोमानक” पाया गया। मु0-25,000 /- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

कुल अधिरोपित अर्थदण्ड रू० 09.10,000/- कुल निर्णीत वाद 14

’04/06/13-

(विजय प्रताप सिंह) सहायक आयुक्त (खाद्य) – II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद-कानपुर नगर ।

About The Author