*प्रेस विज्ञप्ति*
कानपुर04जुलाई23*मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की तिथि बढी*
*कानपुर नगर, दिनांक 04 जुलाई, 2023 (सू0/वि0)*
सहायक निदेशक मत्स्य श्री एन0के0 अग्रवाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग, कानपुर नगर के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना और मत्स्य कल्याण कोष हेतु विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिये ऑनलाइन ओवदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 30 मई, 2023 से 30 जून, 2023 तक खोला गया था, जिसमें आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ाते हुये अन्तिम तिथि 15 जुलाई, 2023 कर दी गई है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग, विकास भवन, द्वितीय तल, कक्ष संख्या-05 व 06 कानपुर नगर से प्राप्त की जा सकती है।
———————
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*