कानपुर03अक्टूबर*आवारा नंदी को हाइड्रा द्वारा चोट पहुंचाने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ*
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी के क्षेत्र सब्जी मंडी चौराहे के पास एक आवारा नंदी सड़क पर खड़ा था जिसे हाइड्रा ने ठोकर मार कर घायल किया गया चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ
मामला है सब्जी मंडी पावर हाउस निकट गीता पैलेस के मध्य चौराहे पर सड़क पर खड़ा एक आवारा नंदी अपने रास्ते जा रहा था कि पनकी पावर हाउस ओवरब्रिज निर्माण में लगे हाइड्रा अपने कार्य समाप्त करते हुए वापस घर जा रहा था जिसे चालक की तेजी व लापरवाही चलते सांड को टक्कर मारकर अधमरा कर दिया उसकी तेज आवाज पर लोगों ने देखकर चालक को रोकने का प्रयास किया गया और उसे इलाज कराने की लिए रोका गया प्राथमिक इलाज कराया गया घटना की जानकारी कंट्रोल संख्या 112 पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हाइड्रा चालक को थाने पहुंचाया गया और नंदी का इलाज कराने के लिए सरकारी डॉक्टर को सूचना पर बुलाया गया जहां उसे घटनास्थल से पनकी के बी ब्लॉक गौशाला तक पहुंचा कर उसका सही इलाज कराने का बंदोबस्त किया गया वही हाइड्रा चालक की लापरवाही के कारण नंदी को आई चोट को देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया सूचना पर मौके पर पहुंची भारतीय जीवजन्तु कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) की मानद पशु कल्याण अधिकारी एडवोकेट पूनम पाण्डेय ने पशुक्रूरता की घटना का संज्ञान लिया और पुलिस के माध्यम से तत्काल उसे इलाज का बंदोबस्त कराया गया
एक हाइड्रा गाड़ी नम्बर UP78 GN3684 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए पनकी पावर हाउस मार्केट में गीता पैलेस के पास सड़क पर खड़े गौवंश को ठोकर मारते हुए गाड़ी चढ़ा दी। जिससे गौवंश गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर
तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर CVO कानपुर को सूचना देकर पशुचिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करवा कर उसे पनकी बी ब्लॉक गौशाला भिजवा दिया।
इसके बाद पनकी थाना में तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाया। घटनास्थल से बरामद गाड़ी थाने में जमा है और घायल गौवंश का उपचार हेतु गौशाला में भेज दिया गया। पूनम पांडे ने बताया की इंडिया खबर के वरिष्ठ पत्रकार श्री अमित त्रिवेदी जी ने फोन द्वारा सूचना दी गई
इसके बाद पनकी थाना जाकर FIR देकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाया। घटनास्थल से बरामद गाड़ी थाने में जमा है और घायल गौवंश का उपचार हेतु गौशाला में भेज दिया गया।
अमित त्रिवेदी जी और उनकी टीम का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त करती हूँ,जिन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए उस गौवंश को बचाने में सहयोग प्रदान किया।
यदि हर नागरिक इन अबोल जीवों के प्रति संवेदना रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करें तो शायद पशु कुर्ता की घटनाओं में कमी आ जाएगी हाइड्रा के मालिक भदौरिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के विरुद्ध दर्ज सूचना पर पहुंचे मालिकों ने थाने में ही एडवोकेट पूनम पांडे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चेतावनी देकर देख लेने की दी गई धमकी और बताया गया कि ऐसे तो रोज मामले होते हैं वकील और पुलिस मेरी है जैसा कहा जाएगा वैसा ही होगा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बर्ताव बढ़ जाने के कारण मामले को और अधिक गंभीरता से देखने की चेतावनी दी गई
More Stories
बाँदा15अक्टूबर25*साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा, ट्रक ने कुचला, हुई मौत*
लखनऊ15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*