April 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर02फरवरी*मत्स्य पालन सेक्टर के मत्स्य पालकों को प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु आवेदन करें।

कानपुर02फरवरी*मत्स्य पालन सेक्टर के मत्स्य पालकों को प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु आवेदन करें।

*कानपुर नगर, दिनांक 02 फरवरी, 2023 (सू0वि0)*

कानपुर02फरवरी*मत्स्य पालन सेक्टर के मत्स्य पालकों को प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु आवेदन करें।

सहायक निदेशक मत्स्य श्री एन0के0 अग्रवाल ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के मत्स्य पालन सेक्टर के मत्स्य पालकों को प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु योजना लागत रू0 4.00 लाख प्रति हे0 की दर से योजना की डी०पी०आर० के अनुसार आवेदन हेतु निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले/चयनित एवं डी०एल०सी० से अनुमोदित लाभार्थी द्वारा कार्य पूर्ण पर योजना लागत के सापेक्ष सभी वर्गों के लाभार्थियों को योजना लागत रु0 4.00 लाख प्रति हे० पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने की योजना लागु की गई है। योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु ऑन लाइन आवेदन दिनांक 07 फरवरी, 2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 16 फरवरी, 2023 तक किये जा सकेंगे।
———————–

About The Author

Taza Khabar