कानपुर बेकिंग
कानपुर02जनवरी*मानक के विपरीत चल रहे वारिस हॉस्पिटल पर कब पड़ेगी जिलाधिकारी की नजर।
रिश्वत खोरी के बल पर वारिस हॉस्पिटल बेगम पुरवा के नाम से नर्सिंग होम संचालित कर आम जन मानस की जान से खिलवाड़ कर झोला छाप डॉक्टर।
आपको बता दे कुछ दिन पहले वारिस हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन को निलंबित किया जा चुका सीज की कार्यवाही भी की गई थीं लेकिन योगी सरकार में भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सिटिंग गेटिंग कर डॉक्टर ने मैंजेज कर फिर से संचलित हो गया हॉस्पिटल।
जनता दल सेकुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी सुबोध प्रकाश से वारिस हॉस्पिटल संचालक बगैर डिग्री झोलाछाप डॉक्टर नाजिम अली से सांठगांठ होने के कारण नर्सिंग होम संचालित करने का आरोप लगाते हुए सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली/महानिदेशक मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि दबंग अस्पताल संचालक जांच अधिकारी को दिखाने के लिए ग्राउंड फ्लोर को खाली रखता है प्रथम फ्लोर और सेकंड फ्लोर में मरीजों को भर्ती कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इतना ही नहीं सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि देश विदेश से आने जाने वाले कोविड 19 के मरीज भर्ती कर जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।