कानपुर01सितम्बर**जयप्रकाश गुप्ता**केन्द्रिय सदस्य**खादी और ग्रामोद्योग आयोग**सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय* *भारत सरकार*
सभी राज्यों में दौरा कर लोगों की मदद कर रहे है
महोदय कल दिनांक 02/09/2021 दिन गुरुवार सायँ 4 बजे – श्री जयप्रकाश जी गुप्ता नागपुर निवासी दोसर वैश्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता है। सर्व वैश्य सम्मेलन के महाराष्ट्र के प्रभारी एवं श्री गडकरी जी के नज़दीकी सहयोगी एवं भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं
वर्तमान में आप
*जयप्रकाश गुप्ता*
*केन्द्रिय सदस्य*
*खादी और ग्रामोद्योग आयोग*
*सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय* *भारत सरकार*
इस पद पर कार्यरत हैं तथा दिल्ली में कार्य रत होने के साथ साथ सभी राज्यों में दौरा कर लोगों की मदद करते हैं। उनके इस पद से अपने समाज के व्यक्तियों का भी लाभ हो यह उनकी मंशा है। अतएवं दिनांक २ सितंबर को कानपुर में अपना कार्यक्रम बनाया है। वे दोसर समाज और अन्य वैश्य बन्धुओ से संपर्क करना है।
अतः आप से अनुरोध है कि आप अपने पत्रकार बंधुओ /छायाकारों को कार्यक्रम स्थल पर भेजकर उसे कवर करके समाज हित मे प्रकाशित करने की कृपा करें।
*कार्यक्रम स्थल:-*
84/113 केशव भवन (संघ कार्यालय) के बगल में , करवालो नगर , कानपुर।
*??निवेदक??*
*विजय गुप्ता*
(व्यापारी नेता , समाज सेवी व कार्यकम आयोजक)
*93691 74422*
*6392804880*
*कार्यक्रम मीडिया प्रभारी*:–
*??मनोज गुप्ता ??*
*(” प्रभारी ” मध्य – उ0 प्र0 )*
*फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल* *(फैम)*
*(पंजी0)*
*8090412412,9415130632,8299418343*
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।