कानपुर01अप्रैल*रेडिएंट पनकी मॉडल स्कूल , सी ब्लॉक पनकी में छात्र एवं छात्राओं को किया गया पुरस्कृत…_*
*_देश में कोरोना की महामारी के चलते विद्यालयों का शिक्षा सत्र अनियमित हो गया था , कोरोना काल के दौरान विद्यालयों में पढ़ाई को लेकर कोरोना गाइडलाइन के चलते ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन पूरी तरह से हो गया था , जहां शिक्षकों के द्वारा अपने छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कराई जा रही थी जिस कारण सत्र अनियमित हो गया था जैसे ही देश में कोरोना महामारी की गाइडलाइन समाप्त कर दी गई तदोपरांत आज पनकी सी ब्लॉक स्तिथ रेडिएंट पनकी मॉडल स्कूल में छात्र एवं छात्राएं हर्षोल्लास के साथ अपनी कक्षा में ऑनलाइन द्वारा दी गई शिक्षा का परिणाम प्राप्त करने के लिए पहुंचने लगे वही विद्यालय ने भी अभिभावकों को अपने बच्चों के बीच में शिक्षा का स्तर ऑनलाइन के माध्यम जो उपलब्ध कराया जा रहा था वह परिणाम स्वरूप अपनी कक्षा का रिजल्ट पाने के लिए विद्यालय पहुंचे , जहां प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को रिजल्ट देकर सम्मानित किया गया , साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया…।_*
*_प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं में एलकेजी की आरती निषाद , विराट बाजपेई , कक्षा 1 के वेदांत , अभिषेक , आरती रिषभ मनी , कक्षा 5 में हृदयांश यादव , रितिका , अनन्या आराध्या चंदेल को रिजल्ट कार्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया…।_*
*_रेडिएंट पनकी मॉडल स्कूल में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय परिवार व शिक्षकों ने बच्चों को उत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कार स्वरूप गोल्ड मेडल व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया…_*
*_आज के इस कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र सिंह यादव व प्रधानाचार्या नीलिमा मिश्रा सहित शिक्षिका अंजू पाल , स्मृति सूत्रधार , अंजली श्रीवास्तव , सोनाली जायसवाल , अंजलि चक्रवर्ती , शिक्षक विवेक पाल , विद्यालय सेविका नीलम के साथ साथ विद्यालय सदस्य के रूप में महेंद्र सिंह यादव एवं राजेश मिश्रा उपस्थित रहे…।_*

More Stories
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति। …
राष्ट्र 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश/खेल/मौसम। ….
शिवराजपुर 14 जनवरी 26 * शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिलहन गांव का मामला। …