April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 31 मार्च* कानपुर नगर के बांस मंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट 8 घंटे से जल रहा है 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं।

कानपुर 31 मार्च* कानपुर नगर के बांस मंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट 8 घंटे से जल रहा है 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं।

कानपुर 31 मार्च* कानपुर नगर के बांस मंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट 8 घंटे से जल रहा है 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं।

 

संवाददाता-रेशमा बेगम की रिपोर्ट  यूज़ यूपी आज़तक

 

 

कानपुर 31 मार्च* कानपुर नगर के बांस मंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट 8 घंटे से जल रहा है 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं रात एक बजे लगी आग अभी भी धधक रही है सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं व्यापारियों ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं अग्नि कांड से अनुमानित लगभग 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है_
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर अग्निकांड घटना का संज्ञान लिया है उन्होंने कहा कि आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुखद है फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध-स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है

About The Author

Taza Khabar