May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 15मार्च* निजी सोसाइटी के लोगों द्वारा आवास विकास कॉलोनी के सीवर में कनेक्शन करने पर लोगों में असंतोष।

कानपुर 15मार्च* निजी सोसाइटी के लोगों द्वारा आवास विकास कॉलोनी के सीवर में कनेक्शन करने पर लोगों में असंतोष।

कानपुर 15 मार्च* निजी सोसाइटी के लोगों द्वारा आवास विकास कॉलोनी के सीवर में कनेक्शन करने पर लोगों में असंतोष।

 

रिपोर्ट – महेंद्र यादव न्यूज़ यूपी आजतक

 

कानपुर 15 मार्च* कानपुर महानगर कल्याणपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी के निवासियों ने अपनी सीवर समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र देकर उचित समाधान की गुहार लगाई परंतु कोई कार्यवाही न होने पर क्षेत्रीय निवासियों में असंतोष व्याप्त है
सेक्टर 8 अंबेडकर पुरम आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि पास के ही मिर्जापुर के निजी सोसाइटी के मालिक द्वारा घरों का सीवर लाइन का पाइप गुंडागर्दी के बल पर अवैध तरीके से आवास विकास की सड़क काटकर सीवर का कनेक्शन आवास विकास की सीवर पाइप लाइन के मैनहोल में कनेक्शन कर दिया गया है जहां पहले से ही आए दिन सीवर भराव से कॉलोनी वासियों को समस्याओं से परेशानियां उठानी पड़ती है और बाहर की सोसाइटी में रहने वाले लोगों के सीवर का पानी आने से समस्याएं विकट हो जाएंगी । आवास विकास परिषद द्वारा स्थापित कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों का मानना है कि मेरे द्वारा दिया गया सीवर टैक्स का सही इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। निजी सोसाइटी के लोगों द्वारा सीवर का कनेक्शन आवास विकास की कॉलोनी में जोड़ देने से समस्याएं दिनों दिन बढ़ती ही जाएंगे । जिसको देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने एक साथ होकर अधीक्षण अभियंता आवास विकास परिषद को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित कर शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की गई । इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है इस समस्या अति शीघ्र निराकरण किया जाए नहीं तो उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश होकर ध्यान आकर्षित कराएंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.