कानपुर 13 जून* आज मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एमo द्वारा “परमट कॉरिडोर” एवं “बड़ा चौराहा के सुंदरीकरण” कार्य का निरीक्षण किया गया।
संवाददाता – कानपुर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 13 जून*
1- आज मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एम0 द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत कानपुर शहर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं (On going projects) यथा- “परमट कॉरिडोर” एवं “बड़ा चौराहा के सुंदरीकरण” कार्य का निरीक्षण किया गया।
2- पाया गया कि टैफ्को चौराहे (पेट्रोल पम्प) से परमट मन्दिर के पहुंच मार्ग के बगल में नाले पर स्लेप के ऊपर बनी पार्किंग व सड़क का स्लोप कुछ स्थानों पर सही नहीं है, जिस कारण यहां अनावश्यक पानी भरा रहता है। इस पर आयुक्त ने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सम्बन्धित अभियन्ता से इसकी फिनिशिंग की जांच कराकर इसमें सुधार कराये जाने के निर्देश दिये।
3- तदोपरान्त बड़े चौराहे के सुन्दरीकरण के निरीक्षण के समय पाया गया कि चौराहे पर स्थित राम आसरे पार्क तथा बस स्टैण्ड के नवीनीकरण कार्य की क्वालिटी और फिनिशिंग अत्यन्त खराब है।
4- इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी को आज शाम तक राम आसरे पार्क के नवीनीकरण कार्य को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कराते हुए पुनः मानक के अनुसार उच्च गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य प्रारम्भ कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
5- प्रोजेक्ट की ऐसी स्थिति को देखते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी से पूछने पर कि इन परियोजनाओं की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति की फील्ड पर नियमित रूप से किस विभागीय अधिकारी या अभियन्ता द्वारा चेकिंग की जाती है, के सम्बन्ध में उनके द्वारा नहीं बताया जा सका।
6- निरीक्षण के दौरान यहां निर्माणाधीन बस स्टॉप की क्वालिटी, डिजाइन, फिनिशिंग के साथ कान्सेप्ट उचित नहीं पाया गया, इसमें विचार कर कुछ सुधार की आवश्यकता है। इस पर शीघ्र ही स्मार्ट सिटी की बैठक में विचार किया जायेगा।
7- निरीक्षण के समय आयुक्त ने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को केस्कों के सम्बन्धित अधिकारी से आवश्यक समन्वय बनाकर बड़े चौराहे पर बिजली की लाइन को अण्डरग्राउण्ड कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*