कानपुर 08सितम्बर*जिला अधिकारी द्वारा प्रथम त्रैमास की प्रगति समीक्षा की बैठक*
*ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल प्लेटफार्म संवाददाता प्रभाकर अवस्थी*
प्रथम त्रेमास की प्रगति की समीक्षा हेतू जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
विभिन्न बैंकों की ऋण प्रगति, सरकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोज़गार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम एफएमई योजना के अंर्तगत लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतू दिशा निर्देश दिए गए।आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में उपास्थित आरसेटी निदेशक धीरज कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि बी सी सखी योजना के अंतर्गत 590 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 450 बीसी साखियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया, जिसमें से 410 बीसी ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 284 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें से 113 लाभार्थियों ने अपना स्वरोजगार स्थापित किया, साथ ही अवगत कराया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी)में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार उम्मीदवार के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है जिसमें नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ रोज़गार स्थापित करने व बैंक से समन्वय कर उचित ऋण की व्यवस्था भी की जाती है।
बैठक में एलडीएम कानपुर नगर श्री दीपेंद्र शुक्ला, जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त, अर्जित शुक्ला संकाय आरसेटी एवं कानपुर नगर के सभी बैंक प्रमुख उपस्थित थे।
More Stories
अयोध्या 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..
लखनऊ 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं